दोस्तों, क्या आपने भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए गाड़ी पर लोन लिया था और अब जानना चाहते हैं कि आपके Gadi Ka Loan Kaise Check Kare.
वैसे तो गाड़ी का लोन लेना आजकल आम बात है, लेकिन इसको गाड़ी पर कितना लोन बाकी है, यह जानना भी आपके लिए जरुरी है।
इसीलिए इस लेख में हम आज बताएंगे की Gadi Ka Loan Kaise Check Kare ताकि आप घर बैठे ही गाड़ी के नंबर से Online Loan Check करके और समय पर लोन भरकर आप शांति महसूस कर सके।
तो चलिए इस लेख को जल्दी से शुरू करते हैं।
Gadi ka loan kaise check kare online 2024

दोस्तों, गाड़ी के नंबर से गाड़ी का Loan check आप घर बैठे ही Mobile से online कर सकते हैं। इसके लिए हमने कुछ Tips दिए हैं और इसे निचे विस्तार से भी समझाया गया है।
- Google Open करें
- 3 lines पर Click करें
- Now Your Vehicle Detail पर Click करें
- Create Account पर Click करें
- Generate OTP पर Click करें
- OTP Enter करें
- Password Enter करें
- Back to vehicle search पर Click करें
- गाड़ी का Number Enter करें
Step 1: Google Open करें
सबसे पहले आप Google browser पर Parivahan seva type करें, जो सबसे पहला website आएगा, उस पर Click करें।

Step 2: 3 lines पर Click करें
इसके बाद सबसे ऊपर left corner में 3 lines पर Click करें।

Step 3: Know Your Vehicle Detail पर Click करें
इसके बाद नीचे Scroll करते जाएं, जहां Informational Service लिखा है, इसके नीचे Know Your Vehicle Detail पर Click करें।

Step 4: Create Account पर Click करें
यदि आपकी पहले से ही Id बनी हुई है, तो आप Mobile Number और Password Enter करके गाड़ी का लोन पता कर लेंगे, नहीं तो आप Create Account पर Click करें।

Step 5: Generate OTP पर Click करें
इसके बाद आप Mobile Number और Email Id Enter करें। Enter करने के बाद Generate OTP पर Click करें।

Step 6: OTP Enter करें
Mobile Number और Email Id Enter करने के बाद आपके Mobile पर एक OTP जाएगा, उस OTP को Enter करके Verify पर Click करें।

Step 7: Password Enter करें
इसके बाद अपना नाम और जो भी Password बनाना चाहते हैं, उसे इंटर करके फिर से उसी Password को Enter करें| अब Save पर Click करें।

Step 8: Back to vehicle search पर Click करें
इसके बाद गाड़ी का लोन पता करने के लिए Back to vehicle search पर Click करें।

इसके बाद जो भी आपने Mobile Number Enter किया था, उसे फिर से Enter करके Next पर Click करें।

अब आप जो भी Password को Enter किये थे, उस पासवर्ड को फिर से Enter करके continue option पर Click करें।

Step 9: गाड़ी का Number Enter करें
इसके बाद आप जिस भी गाड़ी का Loan पता करना चाहते हैं, उस गाड़ी का Number Enter करें। अब जो captcha दिया गया है, उस captcha को Enter करके vahan search पर Click करें।

इन Step को पूरा करते ही आप गाड़ी के नंबर से गाड़ी का लोन आसानी से पता कर सकते हैं। आपके सामने एक interface खुलेगा, जिसमें गाड़ी के लोन की सभी जानकारी दी गई होगी| जैसा कि चित्र में दिखाया गया है।

दोस्तों, आइए अब पता करते हैं कि Gadi ka loan kaise check kare app download करके जो बहुत ही आसान है आपको इसके लिए नीचे जरूर पढ़ना चाहिए।
गाड़ी नंबर से कैसे पता करें कितना लोन बाकी है?
दोस्तों, यदि आप गाड़ी पर लोन app download करके भी आसानी से check कर सकते हैं। इसके लिए आप इन Tips को पढ़ें | यदि ना समझ में आए, तो नीचे इसे विस्तार से बताया गया है।
- RTO Vehicle Information App Install करें
- गाड़ी का Number Enter करें
Step 1: RTO Vehicle Information App Install करें
सबसे पहले आप Google Play Store को Open करें। Open करने के बाद RTO Vehicle Information App Search करके Install button पर Click करें।

Install button पर क्लिक करने के बाद App को ओपन करें।

Step 2: गाड़ी का Number Enter करें
इसके बाद जो भी गाड़ी का लोन पता करना चाहते हैं, उस गाड़ी का Number Enter करके Search Vehicle Option पर Click करें।

इन Step को पूरा करते ही आप successful मोबाइल ऐप द्वारा गाड़ी का लोन गाड़ी के नंबर से आसानी से पता कर सकते हैं। जैसे कि चित्र में दिखाया गया है।

FAQs
गाड़ी नंबर से कैसे पता करें कितना लोन बाकी है?
गाड़ी नंबर से गाड़ी का लोन पता करने के लिए आपको Parivahan official website पर जाना होगा या फिर RTO Vehicle Information Appdownload करना होगा।
मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा बाइक लोन क्लियर हो गया है या नहीं?
इसके लिए आप Parivahan official website पर जाकर अपनी गाड़ी का नंबर इंटर करके, आसानी से गाड़ी का लोन पता कर सकते हैं।
क्या लोन वाले गाड़ी को बेचा जा सकता है?
नहीं, आप लोन वाली गाड़ी को बेच नहीं सकते हैं, जब तक की गाड़ी का लोन पूरा चूका ना दे।
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आपको इस लेख में Gadi Ka Loan Kaise Check Kare अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा।इसके अलावा हमने Gadi ka loan kaise check kare app download करके भी बताया।
यदि आपको अभी भी इस लेख से संबंधित कोई समस्या आती है, तो हमारे Comment Box में जरूर बताएं। हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे।
इस तरह की Latest जानकारी पाने के लिए हमारे Dipu Guide.In website पर जरूर आएं। इस लेख को अंत तक पढने लिए आपका धन्यवाद।