Ek phone se dusre phone mein whatsapp kaise transfer kare 2024

दोस्तों, क्या आपको पुराने फोन का Whatsapp data नए फोन में transfer करना है? क्या आप चाहते हैं कि पुराने फोन का Whatsapp Messages और सभी Chat आपके नए फोन में आ जाए?

तो दोस्तों आज एक नए आसान तरीके के साथ हम आपको इस लेख में बताएंगे कि Ek phone se dusre phone mein whatsapp kaise transfer kare.

जिसके अंतर्गत आप अपने सभी Chat, Messages और Whatsapp data transfer भी कर सकते हैं |

कुछ लोगों ने कल मुझे Telegram पर कुछ question किए थे जिसका उत्तर आज के इस लेख में FAQ में मिल जाएगा |

तो चलिए शुरू करते हैं !

Ek phone se dusre phone mein whatsapp kaise transfer kare – Steps By Steps

Ek phone se dusre phone mein whatsapp kaise transfer kare

एक फोन से दूसरे फोन में Whatsapp transfer करने का process बहुत ही आसान है | अधिक से अधिक आपको 2 मिनट समय लगेगा |

उसके बाद आप अपने पुराने फोन के सभी Whatsapp, Chat और Messages अपने New Phone के Whatsapp में देख सकते हैं |

  • Whatsapp open करे |
  • Settings पर क्लिक करे |
  • Chats पर क्लिक करे |
  • Transfer Chat पर क्लिक करे
  • Start पर क्लिक करे
  • Camera के Option को Allow करे  
  • New Phone में Whatsapp Open करे
  • Mobile Number Login करे
  • QR Code Scan करे

तो चलिए इन Steps को अच्छी तरह से जान लेते हैं |

Step 1: Whatsapp Open करे

दोस्तों, पुराने फोन में का व्हाट्सएप अपने फोन में में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने पुराने फोन में Whatsapp को Open कर लेना है |

Step 2: Settings पर क्लिक करे

अपना Whatsapp Open कर लेने के बाद आप Right Side ऊपर Corner में देखेंगे कि 3 Vertical Dot दिखेगा उस पर क्लिक करें |

क्लिक करते हैं आपके सामने कुछ ऑप्शन आएंगे इसमें से आपको Settings पर क्लिक करना है |

Ek phone se dusre phone mein whatsapp kaise transfer kare

Step 3: Chats पर क्लिक करे

दोस्तो, आप आपके सामने जो नया इंटरफेस आया है उसमें आप Chat पर क्लिक करें |

Ek phone se dusre phone mein whatsapp kaise transfer kare

Step 4: Transfer Chat पर क्लिक करे

अब आपके सामने जो नया interface आया है उसमें अब आपको Transfer Chat पर क्लिक करना है |

Ek phone se dusre phone mein whatsapp kaise transfer kare

Step 5: Start पर क्लिक करे

अब आपके सामने जो नया interface आया है उसमें अब आपको Start पर क्लिक करना है | उसके बाद Continue के आप्शन पर क्लिक करे | उसके बाद आपना Location को allow करे |

transfer chat history to android phone whatsapp

Step 6: Camera के Option को Allow करे    

अब आपको QR Code को Scan करने के लिए camera के आप्शन को allow करना है |

transfer chat history to android phone whatsapp

Step 7: New Phone में Whatsapp Open करे

अब आप अपने new phone में whatsapp open करे और Agree and Continue पर क्लिक करे |

transfer chat history to android phone whatsapp

Step 8: Mobile Number Login करे

सबसे पहले आपको Mobile Number Login कर लेना है | उसके बाद में Next पर क्लिक करें |

Ek phone se dusre phone mein whatsapp kaise transfer kare 2024

अब आपसे 6-digit का code enter करने को कहेगा आपके मोबाइल इ 6-digit का code आया होगा, उसको यहाँ पर enter करे |

उसके बाद Transfer chat history from old phone लिखकर new interface आया होगा उसमे आप नीचे Continue पर क्लिक करे |

Step 9: QR Code Scan करे

अब आप अपने पुराने फ़ोन से नए फ़ोन का QR Code Scan करे | कुछ समय के बाद Chat transfer हो जाएगा |

Ek phone se dusre phone mein whatsapp kaise transfer kare 2024

अब आप आसानी से अपनी पुरानी फोन का Whatsapp chat, messages और videos अपने नए फोन के Whatsapp में देख सकते हैं |

FAQs

व्हाट्सएप चैट ट्रांसफर एक फोन से दूसरे फोन में करने के लिए क्या करना होता है?

व्हाट्सएप चैट ट्रांसफर एक फोन से दूसरे फोन में करने के लिए आपको अपनी पुरानी फोन का Chat Backup लेना होगा |

व्हाट्सएप के अंदर वीडियो को क्या नए फ़ोन में ट्रांसफर कर सकते हैं?

जी हां, आप व्हाट्सएप के अंदर वीडियो को नए फोन में ट्रांसफर कर सकते हैं, इसके लिए आपको चैट बैकअप लेते समय वीडियोस इंक्लूड को एलाऊ करना होगा |

नए फोन में व्हाट्सएप डाउनलोड करने के बाद 6-digit का कोड कहां आता है?

आपके पुराने व्हाट्सएप मोबाइल में 6-digit का कोड आता है |

व्हाट्सएप का डाटा ट्रांसफर करते समय पुराने फोन का चैट बैकअप लेना जरूरी है?

जी हां, जब आप व्हाट्सएप का डाटा ट्रांसफर दूसरे मोबाइल के व्हाट्सएप में करेंगे तो उसके लिए आपको अपने पुराने फोन का चैट बैकअप लेना जरूरी है |

Conclusion

दोस्तों, सबसे पहले तो आप मुझे comment box में आप बताएं कि Ek phone se dusre phone mein whatsapp kaise transfer kare इसका प्रोसेस आपको आसान लगा या कठिन?

यदि आपको आसान तरीके से घर बैठे पैसे कैसे कमाया जा सकता है और Banking से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमारे Telegram Channel से जुड़े |

Telegram Channel से जुड़ने वाले को मैं कुछ पैसे कमाने के आसान trick से भी share करता रहता हूं |

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

Scroll to Top