HDFC Bank Me Online Account Kaise Khole 2024 | एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

दोस्तों, क्या आप HDFC Bank me Online Account खोलना चाहते हैं? यदि हां, तो आप सही जगह पर हैं!

यदि आप पैसे बचाना शुरू करना चाहते हैं, तो HDFC Bank के साथ एक High Interest Rate, Online Saving Account खोलना आपकी सबसे अच्छी शर्त है।

आप न केवल अपनी जमाराशियों पर उच्च ब्याज दर पाएंगे, बल्कि आपको Roadside Assistance, बीमा, और बहुत कुछ का आनंद लेने के लिए कई अन्य लाभ भी प्राप्त होंगे।

यह पोस्ट आपको वह सब कुछ सिखाएगी जो आपको एचडीएफसी बैंक में Online Saving Account खोलने के बारे में जानने की जरूरत है।

हम सेविंग अकाउंट खोलने की प्रक्रिया से लेकर, खातों के प्रकार तक सब कुछ Cover करेंगे। तो आप किसका इंतज़ार कर रहे हैं? आज ही एक HDFC Bank me Online Account खोलें!

तो पढ़ें और शुरू करें!

Contents show

HDFC सबसे अच्छा बैंक क्यों है?

हमारे अनुसार, एचडीएफसी सबसे अच्छा बैंक इसलिए है क्योंकि सभी बैंकों से ज्यादा इंटरेस्ट रेट और अच्छी फीचर्स, Benifits और सर्विस बढ़िया मिलती है, इसीलिए एचडीएफसी सबसे अच्छा बैंक है |

HDFC Bank में कितने प्रकार के Account हैं?

एचडीएफसी बैंक के साथ, आपके पास चुनने के लिए कई अलग-अलग प्रकार के Saving Account हैं |

  • Savings Max Account
  • DigiSave Youth Account
  • Women’s Savings Account
  • Senior Citizen Savings Account
  • Regular Savings Account

इस आर्टिकल में मैं आपको DigiSave Youth Account के बारे में बताने वाला हूं क्योंकि इसमें आपको मिनिमम बैलेंस 2,500rs रखना होता है |

HDFC Bank Me Online Account Kaise Khole 2024

तो आप आइए जानते हैं कि एचडीएफसी सेविंग अकाउंट कैसे खोलें? नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपना अकाउंट एचडीएफसी बैंक में घर बैठे खोलें-

Step 1:- HDFC Bank के Official Website पर जाएं

सबसे पहले तो आपको HDFC Bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं |

इसके बाद आप Account Open Now पर क्लिक करते हैं, तोआपके सामने एक नया पेज खुलेगा | जिसमें आपको कुछ डिटेल्स भरने होंगे जैसे-

  • Mobile Number
  • Date of Birth
HDFC Bank Me Online Account Kaise Khole 2024 | एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

यह दोनों डिटेल्स पर लेने के बाद आप Start Now पर क्लिक करें |

Step 2:- Aadhaar Number भरे

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा उसमें अपना नाम भरे, ध्यान रहे वे नाम भरे जो अपने दस्तावेजों पर भरते हैं, जैसे आधार कार्ड , पैन कार्ड आदि | अपना नाम भर लेने के बाद आप Get OTP पर क्लिक करें |

hdfc bank me online account

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 नंबर का एक OTP आएगा | उस OTP भरके Submit OTP पर क्लिक करें |

hdfc bank saving account

इसके बाद आपके सामने एक KYC का पेज खुल जाएगा | इसमें आपको Use Aadhar के ऑप्शन पर सेलेक्ट करके नीचे Continue पर क्लिक करें |

HDFC Bank Me Online Account Kaise Khole 2024 | एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

इसके बाद आपके सामने जो पेज खुला है उसमें Aadhar Card Number भरें और नीचे चेक मार के बॉक्स पर सही का निशान लगाकर Get OTP पर क्लिक करें |

HDFC Bank Me Online Account Kaise Khole 2024 | एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

इसके बाद आप के आधार कार्ड से जो मोबाइल का लिंक होगा उस पर एक OTP आएगा | उसको OTP को भरके Submit OTP पर क्लिक करें |

HDFC Bank Me Online Account Kaise Khole 2024 | एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

इसके बाद आपके सामने जो पेज खुला है उसमें अपनी पूरी जानकारी भरनी होगी | अपनी पूरी जानकारी भर लेने के बाद नीचे Continue पर क्लिक करें |

HDFC Bank Me Online Account Kaise Khole 2024 | एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

इसके बाद आपको अपनी कुछ Details भरनी है जैसे-

  • Your Email Address
  • Your Annual Income
  • Your Source of Funds
  • Your PAN No.
HDFC Bank Me Online Account Kaise Khole 2024 | एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

यह सब डिटेल्स भर लेने के बाद दोनों नीचे चेक मार्क को Yes करके Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें |

Step 3:- HDFC Saving Account Select करें

Proceed पर क्लिक करते हैं आपको अकाउंट के प्रकार चुनने होंगे | जैसे कि हम Saving Account के बारे में बात कर रहे हैं , तो आप Digiyouth Saving Account पर सेलेक्ट करें |

क्योंकि इसमें आपको बहुत कम पैसा सिर्फ ₹2500 मेंटेन कर कर रखना होता है |  सेलेक्ट कर लेने के बाद नीचे Continue  के ऑप्शन पर क्लिक करें |

HDFC Bank Me Online Account Kaise Khole 2024 | एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

Continue पर क्लिक करने के बाद आप Your Info के ऑप्शन पर पहुंच जाएंगे, इसमें आपको अपनी कुछ Details भरनी होंगे जैसे –

  • Single/ Married
  • Father Name
  • Mother Name
HDFC Bank Me Online Account Kaise Khole 2024 | एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

और ऐसे ही आप सभी जानकारी भर ले | सभी जानकारी भर लेने के बाद आपको Nominee Details भरनी होगी |

Step5:- Nominee Details भरें

अब आपके मन के ऊपर है कि आप Nominee Add करना चाहते हैं कि नहीं यदि आप Nominee Add करना चाहते हैं तो आप Yes पर क्लिक करें और यदि आप Nominee Add नहीं करना चाहते हैं No पर क्लिक करें | यदि आप Nominee Add करना चाहते हैं तो Nominee के डिटेल्स भरें |

HDFC Bank Me Online Account Kaise Khole 2024 | एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

Step 6:- Date of Birth Details भरें

इसके बाद आपको Details Of Your Birth Place भरने होंगे जैसे-

  • Country
  • State
  • City
HDFC Bank Me Online Account Kaise Khole 2024 | एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

पूरी Details भर लेने के बाद नीचे Procced पर क्लिक करें |

Step 7:- Photo Upload करें

इसके बाद आपको अपनी एक Photo Upload करना है Photo Upload कर लेने के बाद Upload & Apply पर क्लिक करें |

HDFC Bank Me Online Account Kaise Khole 2024 | एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

तो दोस्तों Photo Upload कर लेने के बाद आपका सक्सेसफुली HDFC Bank me Saving Account Open हो जाएगा , लेकिन फिर भी आपको एक प्रतिबंध लगाया गया है वह है कि आपको Full Video KYC करना होगा | तो आइए जानते हैं, Full Video KYC कैसे करें?

Step 8:- Full Video KYC करें

दोस्तों HDFC Bank में Full Video KYC करना बहुत ही आसान है | लेकिन उससे पहले आपको ऊपर के बताएगा सभी Step को कंप्लीट करना होगा |

ऊपर के बताए गए सभी Step को Complete करने के बाद आपको KYC Details पर क्लिक करें |

इसके बाद आपको कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स चाहिए जिससे कि आप फुल वीडियो कैसे कर सकते हैं-

जैसे- पैन कार्ड, आधार कार्ड और एक सफेद कागज जिस पर आप सिग्नेचर करेंगे |

HDFC Bank Me Online Account Kaise Khole 2024 | एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

इसके बाद नीचे आप I Agree के ऑप्शन पर क्लिक करें |

इसके बाद आप Start Video KYC के ऑप्शन पर क्लिक करें |

अब आपकी एजेंट से बात होगी तो उसके प्रश्नों को सुनकर आपको सिर्फ उत्तर देना है | वह आपसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, वीडियो के द्वारा देखेगा और आपका सिग्नेचर लेगा |

ऐसा कर लेने के बाद आप का Full Video KYC समाप्त हो जाता है और आप पर लगा प्रतिबंध भी हट जाता है |

वीडियो केवाईसी कराने के बाद आपका HDFC Saving Account पूरी तरह से Open चुका है | अब आप इस बैंक में आसानी से लेनदेन कर सकते हैं और सेविंग अकाउंट का लाभ उठा सकते हैं |

अब आइए जानते हैं कि HDFC Saving Account में खुलवाने के फायदे क्या है? यह जानने के लिए आगे पढ़े!

HDFC Bank Saving Account Benefits

ज्यादा Transaction करने पर आपको Instant Loan Approval मिल जाता है और आप इसमें बिना डेबिट कार्ड के ही पैसे निकाल सकते हैं |

एचडीएफसी बैंक आपको इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग की भी सुविधा उपलब्ध कराता है और इसके साथ ही कुछ प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं और एचडीएफसी बैंक की तरफ से कुछ प्रोडक्ट भी देता है और भी बहुत सारे बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं |

HDFC Bank Minimum Balance कितना होना चाहिए

एचडीएफसी बैंक में मिनिमम बैलेंस अकाउंट के लिए ग्राहक कहां रहता है इस पर निर्भर करता है |

एचडीएफसी ने शहरी ग्राहक अकाउंट के लिए 10,000 रुपये, सेमी-अर्बन एरिया के लिए 5,000 और Rural Area के ग्राहक के लिए 2,500 रुपये की मिनिमम लिमिट तय की है.

HDFC Saving Account खोलने के लिए पात्रता: Eligibility

  • Resident Individuals (sole or joint account)
  • Hindu Undivided Families
  • Foreign Nationals Residing in India*
  • Minor above the age of 10 years are eligible to open self operated minor account and an ATM/Debit card can be issued to the Minor

HDFC Saving Account Opening Documents की आवश्यकता

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • पते का प्रमाण – पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, आदि।
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • सिगनेचर

HDFC Bank Interest Rate क्या है

Savings Balance (Rs) Interest Rate p.a

Less than Rs. 50 Lakh – 3.00%

Of and above Rs 50 Lakh – 3.50%

HDFC Saving Account Fee/Charges

ServicesCharges&fees
ATM cardFree
ATM card – Replacement chargesRs. 200  (w.e.f 1st Dec’14)
Debit Card Charges  
Financial TransactionsFirst 5 free per month across all Cities
Non Financial TransactionsNo charge
(a) In Top 6 cities** :First 3 Transactions free per month (Financial + Non Financial)
(b) Non Top 6 citiesFirst 5 Transactions free per month (Financial + Non Financial)
InstaPay          ZERO TRANSACTION CHARGES

FAQ?

क्या एचडीएफसी बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं?

हां, आप एचडीएफसी बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकता है लेकिन इसके लिए आपको एचडीएफसी बैंक के ब्रांच जाना होगा | आप ऑनलाइन एचडीएफसी बैंक में जीरो बैलेंस खाता नहीं खोल सकते है |

एचडीएफसी बैंक में कितने साल में पैसा डबल होता है?

एचडीएफसी बैंक में एफडी में जमा पैसा 11 साल में डबल हो जाएगा.

HDFC Bank में सबसे अच्छी एफडी कौन सी है?

वर्तमान में, सबसे अच्छी FD Rate 6.50% प्रति वर्ष है जो 18 महीने से लेकर 5 वर्ष तक की अवधि के लिए पेश की जाती है। वरिष्ठ नागरिकों को इस अवधि पर 7.00% प्रति वर्ष की दर से ब्याज मिलता है।

एचडीएफसी बैंक साल में कितनी बार ब्याज देता है?

एचडीएफसी बैंक साल में अर्ध-वार्षिक या वार्षिक रूप से किया जाता है। Saving Account में आवश्यक न्यूनतम शेष राशि क्या है? न्यूनतम 1 वर्ष, एक दिन की अवधि के लिए 10,000 रुपये की सावधि जमा।

एचडीएफसी बैंक में खाता खोलने के लिए क्या करना पड़ेगा?

बैंक में बचत खाता खोलना आसान है और आप इसे तुरंत कर सकते हैं. आपके पास बस अपना एक्टिव मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर और पैन नंबर चाहिए. जाहिर है कुछ ही देर में ये खाता खुल जाएगा.

Conclusion

HDFC Bank भारत में प्राइवेट सेक्टर में सबसे बड़ा बैंक है | इसीलिए Hdfc Bank Me Online Account खोलना आपके लिए फायदेमंद होगा |

तो मैं आशा करता हूं कि आप HDFC Bank Me Online Account खोल चुके होंगे | अगर आपको किसी भी प्रकार कि परेशानी आ रहा है तो कमेंट बॉक्स में बताएं हमारी पूरी टीम आपकी सहायता करेगी |

इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Scroll to Top