दोस्तों, क्या आप Airtel Payment Bank के ग्राहक है और घर बैठे ही Airtel Payment Bank ATM Card प्राप्त करना चाहते हैं |
आप जानते हैं कि Airtel Payment Bank भारत की प्रमुख डिजिटल भुगतान सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है, जोकि अपने ग्राहकों को ATM Card प्राप्त करने की सुविधा देती है |
लेकिन सवाल यह है कि आपको तो एयरटेल पेमेंट बैंक का एटीएम कार्ड कैसे प्राप्त करें यह आता ही नहीं तो आप बैंकिंग सेवा का आनंद कैसे ले सकते हैं |
तो चिंता मत कीजिए इस लेख में हम Airtel Payment Bank ka ATM Card kaise prapt Kare इसके बारे में Step by Step guide करेंगे ताकि आप इन Step का पालन करके समय और परेशानी दोनों की बचत कर सकते हैं |
तो चलिए शुरू करें !
Airtel Payment Bank ka ATM Card Kaise Prapt Kare

दोस्तों, Airtel Payment Bank का ATM Card प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए Step को Follow करें |
Step 1: Airtel Thanks App Install करें
सबसे पहले, अपने smartphone के Appstore से Airtel Thanks App को Install करके उसे Open करें |
Step 2: Profile Icon पर क्लिक करें
इसके बाद Profile Icon पर क्लिक करके Bank Profile के Option पर क्लिक करें |
Step 3: ATM Card के लिए Apply करें
इसके बाद Debit Card option पर क्लिक करके 4 डिजिट का MPIN enter करें | अब Order Your Physical Card Now पर क्लिक करें |
Step 4: Address को Select करें
इसके बाद Customer Name और Mobile Number इंटर करके जहां आप ATM Card Apply Online करना चाहते हैं वहां का Address को Select करें |
Step 5: Pay करे
इसके बाद terms and conditions को except करके Pay के Option पर क्लिक करें | अब ₹349 आपको ATM Card Apply करने के लिए देना होगा |
यदि Airtel Payment Account में पैसा है तो वह काट लेगा नहीं तो अलग से आपको ऐड करना होगा |
Step 6: ATM Card आने का इंतजार करें
इसके बाद virtual debit card में जाएंगे तो Track Order पर क्लिक करें | अब आपके सामने एक नया Interface खुलेगा जिसमें बताया गया होगा कि कब तक ATM Card आएगा |
इस प्रकार से आप एयरटेल पेमेंट बैंक का एटीएम कार्ड आसानी से प्राप्त कर सकते हैं | एटीएम कार्ड आने के बाद UPI Id कैसे बनाये यह जानने के लिए हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़े |
Airtel Payment Bank ATM Card के फायदे
Airtel Payment Bank का ATM card प्राप्त करने से कई फायदे हो होते हैं | जो नीचे दिए गए हैं –
- आप इससे 1 दिन में ₹25000 एक bank account से दूसरे bank account में transaction कर सकते हैं |
- Mini Statement देख सकते हैं |
- आप इसे ATM से पैसे निकाल सकते हैं |
Airtel Payment Bank ATM Card का Limit

Airtel Payment Bank जो आपको Debit Card देगी वह सिर्फ इंडिया में ही आप पैसे निकाल सकते हैं | लेकिन जो आप एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करेंगे वह किसी भी देश में जाकर भी पैसे निकाल सकते हैं |
एयरटेल पेमेंट बैंक का एटीएम कार्ड प्राप्त करने से पहले आपको इसकी Limit को जानने की जरूरत है | जो नीचे दिए गए हैं |
- एटीएम कार्ड से आप Daily Limit ऑनलाइन ट्रांजैक्शन ₹25000 कर सकते हैं | जैसे कि आपने आज ₹25000 ट्रांजैक्शन किया है तो कल भी आप ₹25000 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं |
- एटीएम कार्ड को अप्लाई करने के लिए ₹349 देना होगा |
- एटीएम कार्ड का annual charge आपको ₹199 देना होगा |
- यदि आपका एटीएम कार्ड खो जाता है तो फिर से एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए ₹349 देना होगा |
FAQs
एयरटेल पेमेंट बैंक का एटीएम कार्ड खो जाने पर क्या करना चाहिए?
अगर आपका एटीएम कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो तत्काल एयरटेल पेमेंट बैंक की ग्राहक सहायता से संपर्क करें और अपना कार्ड ब्लॉक करवा दें, ताकि कोई और व्यक्ति इसका इस्तेमाल ना कर सके |
एयरटेल पेमेंट बैंक का एटीएम कार्ड का लिमिट क्या है?
एयरटेल पेमेंट बैंक का एटीएम कार्ड से आप Daily Limit ऑनलाइन ट्रांजैक्शन ₹25000 कर सकते हैं | जैसे कि आपने आज ₹25000 ट्रांजैक्शन किया है तो कल भी आप ₹25000 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं |
Conclusion
दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आपको Airtel Payment Bank ka ATM Card kaise prapt Kare यह अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा |
इसके साथ ही इससे संबंधित कुछ और भी सवाल को जानने को मिला होगा | यदि आपको अभी भी इस लेख से संबंधित कोई समस्या आती है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं |
हम आपके सवालों का जवाब दे देंगे | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें | इस लेख में बस इतना ही फिर अगले लेख में मुलाकात होगी |
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !