दोस्तों, क्या आप Airtel Payment Bank में Aadhar Link करना चाहते हैं, ताकि आप digital payments और एक बैंक से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सके |
आप जानते हैं कि Airtel Payment Bank जो भारत की प्रमुख बैंक में से एक है | आपको यह सुविधा और सुरक्षित transactions करने का Offer करता है |
लेकिन सवाल यह है कि आपको तो Airtel Payment Bank Me Aadhar Link Kaise Kare यह आता ही नहीं तो आप इन Offer का लाभ कैसे उठा पाएंगे |
तो चिंता मत कीजिए इस आर्टिकल में हम आपको Step by Step Airtel Payment Bank Me Aadhar Link Kaise Kare इसके बारे में बताएंगे | जिससे आप अपना आधार कार्ड एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं |
तो चलिए शुरू करें !
Airtel Payment Bank Me Aadhar Link Kaise Kare

दोस्तों, Airtel Payment Bank में Aadhar Link करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, आप घर बैठे ही मोबाइल के जरिए आसानी से Aadhar Link कर सकते हैं |
इसके लिए आपके पास बस USB Connector और Fingerprint Device होना चाहिए | अब बस आपको नीचे दिए गए Step को follow करना होगा |
Step 1: Mitra app को Open करें
सबसे पहले आपको Mitra app को Open करना है |
Step 2: Login करें
एयरटेल पेमेंट बैंक में आधार कार्ड लिंक करने के लिए आपके पास user id और Password होना चाहिए | इसके लिए आपको सबसे पहले लॉग इन करना होगा | लॉगिन करने के लिए Lapu number और Password को इंटर करके log in पर क्लिक करें |
Step 3: Link/Dlink Aadhaar for DVT पर क्लिक करें
इसके बाद आपको Link/Dlink Aadhaar for DVT पर क्लिक करें | अब अपने मोबाइल से ही usb connector को connect कर ले |
Step 4: First Time Linking पर क्लिक करें
इसके बाद First Time Linking पर क्लिक करें | यदि आप first time airtel payment Bank से आधार लिंक कर रहे हैं तो first time linking पर क्लिक करेंगे नहीं तो Link Airtel Payment Bank पर क्लिक करें |
Step 5: Confirmation करें
इसके बाद मोबाइल नंबर इंटर करके Get OTP पर क्लिक करें | अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगी उस OTP को इंटर करके proceed पर क्लिक करें |
Step 6: Terms And Condition को Accept करें
इसके बाद Terms And Condition को Accept करें | अब आपको Thumbnail के चिन्ह पर क्लिक करें |
इसके बाद fingerprint device पर अपना Thumbnail Press करें | इसके बाद आपका fingerCapture Successfully हो जाएगा |
Step 7: Successfully Aadhaar Link
इसके बाद 4 डिजिट का Mpin इंटर करके submit पर क्लिक करें |
Submit पर Click करते ही आपके मोबाइल पर Successfully Airtel Payment Bank से आधार लिंक का Successful Message आ जाएगा | इसके बाद बस आपको Home पर क्लिक करना होगा |
यह भी पढ़े :
Airtel Payment Bank UPI ID Kaise Banaye
Airtel Payment Bank में Aadhar Link करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Airtel Payment Bank में Aadhar Link करने के लिए आपके पास नीचे दिए गए आवश्यक दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी |
- Mobile Number
- Aadhaar card की Photo copy
FAQs
Airtel Payment Bank में Aadhar Link करने का क्या लाभ है?
Airtel Payment Bank में Aadhar Link करने से आप विभिन्न सरकारी सब्सिडी का आनंद ले सकते हैं और अन्य बैंक में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं | इसके अलावा आप digital payments कर सकते हैं |
Airtel Payment Bank account को Aadhar से Link करना अनिवार्य है?
हां, भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार, अपने Aadhar को Airtel Payment Bank account से Link अनिवार्य है।
क्या Airtel Payment Bank में Aadhar Link करने के लिए कोई शुल्क देना पड़ता है?
नहीं, Airtel Payment Bank में Aadhar Link करने के लिए बैंक द्वारा कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।
Conclusion
दोस्तों, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा कि Airtel Payment Bank Me Aadhar Link Kaise Kare |
यदि आपको अभी भी दिक्कत आती है तो आप एयरटेल पेमेंट बैंक वेबसाइट या फिर Airtel Payment Bank में जाकर किसी अधिकारी से आधार लिंक करवाएं |
यदि आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई समस्या आती है तो हमारे Comment Box में जरूर बताएं | हम आपके सवाल का जवाब 1 घंटे में दे देंगे |
यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें | इस लेख में बस इतना ही फिर अगले लेख में मुलाकात होगी |
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!