दोस्तों, क्या आप HDFC बैंक के customer है और आपने HDFC bank से Credit card लेने के बाद आप उसका इस्तेमाल नहीं कर रहे है या फिर Credit card पर लगने वाले charge से बचने के लिए आप HDFC Credit Card Band Kaise Kare इसके बारे में जानना चाहते है |
तो आप बिल्कुल सही लेख पर आए है, आपका इस लेख में स्वागत है |
हम आज इस पर ही बात करने वाले है | इसके आलावा इस लेख हम आपको बताएँगे की HDFC Credit card बंद करने से पहले किन बातो को ध्यान में रखना चाहिए |
तो चलिए शुरू करे !
HDFC Credit Card Band Kaise Kare 2024 – सिर्फ 1 मिनट में

अगर आप HDFC Credit card को किसी वजह से बंद करना चाहते हैं, तो हमने आपकी सुविधा के लिए 4 तरीके बताएं जिनके जरिए आप आसानी से घर बैठे ही HDFC Credit card मिनटों में ब्लॉक कर देंगे |
- Method 1: Net Banking से
- Method 2: Customer Care Numbers से
- Method 3: Website से
- Method 4: MobileBanking से
तो चलिए शुरू करे !
Method 1: Net Banking से HDFC Credit Card Band Kaise Kare
यदि आप नेट बैंकिंग से Net Banking से HDFC Credit card बंद करना चाहते हैं तो इस steps को फॉलो करें |
Step 1: सबसे पहले आप HDFC Net Banking की official website पर जाकर लॉग इन करें।
Step 2: इसके बाद Customer ID और Password को enter करें।
Step 3: लॉग इन करने के बाद, Card टैब पर जाएं।
Step 4: इसके बाद Credit Card section में, Request पर click करे |
Step 5: इसके बाद Credit Cart Hotlisting पर क्लिक करने के बाद आपका बैंक आपके HDFC Credit card बंदकर देगा।
यदि आपको इन step को फॉलो नहीं करना है तो नीचे दिए गए इससे भी आसान step को follow करके HDFC Credit card बंद कर सकते हैं | लेकिन इसके लिए आपको आगे पढ़ना होगा |
Method 2: Customer Care Numbers से HDFC Credit Card Band Kaise Kare
HDFC bank अपने कस्टमर को ऑनलाइन सुविधा देती है | आप HDFC customer care helpline number पर कॉल करके HDFC Credit Card बंद आसानी से करवा सकते हैं |
इसके लिए आपको नीचे specific city के कोड के साथ HDFC customer care helpline number दिए गए हैं |
Ahmedabad 079 61606161
Bangalore 080 61606161
Chandigarh 0172 6160616
Chennai 044 61606161
Cochin 0484 6160616
Delhi & NCR 011 61606161
Hyderabad 040 61606161
Indore 0731 6160616
Jaipur 0141 6160616
Kolkata 033 61606161
Lucknow 0522 6160616
Mumbai 022 61606161
Pune 020 61606161
ध्यान रखे बातें: एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए आपको कुछ charge देना पड़ सकता है | यदि आप किसी और शहर से रहते हैं तो आप गूगल पर आसानी से customer care helpline number search करके HDFC Credit Card बंद करा सकते हैं |
Method 3: Website से HDFC Credit Card Band Kaise Kare
यदि आप Website से HDFC Credit Card बंद करना चाहते हैं तो इस step को फॉलो करें, जो निचे दिए गए है |
Step 1: सबसे पहले आप Chatbot पर क्लिक करें- Ask Eva
Step 2: इसके बाद credit card closure करें |
Step 3: इसके बाद मोबाइल नंबर enter करे |
Step 4: इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर फॉर ओटीपी आएगी उस ओटीपी को इंटर करें |
Step 5: इसके बाद Credit Card Number के अंतिम 4 अंक को enter करके Reason को select करे |
इन step को पूरा करते ही HDFC Credit Card बंद हो जाएगा |
Method 4: Mobile Banking से HDFC Credit Card Band Kaise Kare
Mobile Banking से HDFC Credit card बंद करना चाहते हैं तो इन step को फॉलो करें, जो नीचे दिए गए हैं-
Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में मोबाइल बैंकिंग ऐप को लॉगिन करें |
Step 2: लॉगिन करने के बाद ‘’Menu’’ पर क्लिक करके “Pay” पर क्लिक करें |
Step 3: इसके बाद Credit Card section में जाकर Block का option पर क्लिक करके Region बताएं |
इन step को पूरा करते ही HDFC Credit Card block कर दिया जाएगा |
HDFC Credit card बंद करने से पहले ध्यान रखे ये बाते
HDFC Credit card बंद करने से पहले आपको नीचे दिए गए बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है |
Payment of Dues
HDFC Credit card बंद करने से पहले आपको यह ध्यान में रखना चाहिए कि सभी बकाया राशि भुक्तान किया हो नहीं तो बैंक आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ईमेल के माध्यम से आपको बकाया राशि भुक्तान करने के लिए सूचित करेगी |
Redemption of Reward Points
HDFC Credit card बंद करने से पहले आपको बिना redeem किए गए Reward Points की संख्या की जांच कर लें। अगर अपने Reward Points का इस्तेमाल नहीं किया है तो उससे जल्दी से इस्तेमाल कर ले |
बंद करने से पहले Credit card का उपयोग ना करे
यदि आप Credit card बंद करने से पहले इस्तेमाल करते हैं तो बैंक आपका Credit card बंद नहीं करेगी क्योंकि वह ताजा बकाया राशि प्रक्रिया को समाप्त कर देती है |
Latest Statement चेक करे
HDFC Credit card बंद करने से पहले आपको Latest Statement चेक कर लेनी चाहिए | इसके बाद Credit card बंद होने के बाद आपको क्रेडिट कार्ड को तिरछा काट देना चाहिए |
FAQs
क्या HDFC Credit card को कभी भी बंद कर सकते है?
हाँ, HDFC Credit card को कभी भी बंद कर सकते है | लेकिन आपको इसके लिए बकाया राशि का भुगतान करना होगा |
HDFC Credit card बंद करते समय कौन सी जानकारी देनी होगी?
HDFC Credit Card बंद करते समय आपको अपना Credit Card Number, Personal Information और बकाया राशि भुगतान के बारे में Detail देना होगा |
क्या किसी भी शाखा पर जाकर HDFC Credit card बंद कर सकते है?
हां, आप किसी भी बैंक में जाकर HDFC Credit card बंद कर सकते हैं, जिस बैंक में आपका खाता खोला हो |
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आपको HDFC Credit Card Band Kaise Kare यह अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा | यदि आपको इससे संबंधित कुछ और सवाल जानना है तो हमारे comment box में जरूर बताएं |
यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें | इस लेख में बस इतना ही फिर अगले लेख में हम HDFC credit card login कैसे करें? इसके बारे में नया लेख लेकर आते हैं |
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !