Jupiter Bank Account Opening Online Zero Balance 2024

तो दोस्तों आज मैं बताने जा रहा हूं Jupiter Bank में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें?

दोस्तों, आज के समय में डिजिटल पेमेंट करना आम बात हो गया है और सभी के पास डिजिटल पेमेंट की भी सुविधा उपलब्ध है तो क्यों ना आप भी अपना एक अकाउंट खोल कर डिजिटल पेमेंट करना स्टार्ट करें |

तो आपके मन में यह सवाल आता होगा कि जुपिटर बैंक अकाउंट ओपनिंग ऑनलाइन जीरो बैलेंस कैसे खोलें? मैं आपको पूरा विश्वास दिलाता हूं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपना बैंक खाता Jupiter Bank में खोल सकते हैं |

Jupiter Bank Account Opening Online Zero Balance 2024

Jupiter Bank Zero Balance Account Opening Online 2023

Jupiter Bank एक डिजिटल बैंक अकाउंट है जो ग्राहकों को Zero Balance Account खोलने की सुविधा प्रदान करता है |

जितेंद्र गुप्ता ने इसकी स्थापना की थी | जिनका लक्ष्य था कि सभी लोग अपना डिजिटल अकाउंट ओपन कर सके और सभी लोग Zero Balance Account का लाभ उठा सकें |

उन्होंने Zero Balance Account के साथसाथ फ्री में डेबिट कार्ड की सुविधा और Visa की सुविधा प्रदान किया है

Jupiter Bank फेडरल बैंक के साथ साझेदारी में मिलकर काम करता है Jupiter Bank की सुविधाएं Andriod और IOS दोनों में है

Jupiter Bank की कोई भौतिक शाखा नहीं है यह सारी सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करते हैं |

जुपिटर बैंक अकाउंट जीरो बैलेंस कैसे खोला जाता है इसकी पूरी जानकारी दी है और आपके मन में चल रहे सवालों के जवाब भी इसमें दिए हैं |

जैसे कि जुपिटर बैंक जीरो बैलेंस के क्या लाभ है और इसमें ब्याज कितना मिलेगा और इसको खोलने के लिए आपको क्या दस्तावेज चाहिए और भी बहुत कुछ तो दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताया हूं कि आप जुपिटर बैंक अकाउंट कैसे खोल सकते हैं |

तो चलिए शुरू करते हैं |

  • Jupiter App Install करे
  • Jupiter App Login करे
  • Jupiter Bank Account का eKYC करे
  • Personal Details भरे
  • Other Details भरे
  • Nominee Add करे
  • mPIN Set करे

Step 1: Jupiter App Install करे

दोस्तों, सबसे पहले आप लोगों Google Playstore पर जाकर Jupiter App Install करना होगा उसके बाद से हमारे आगे बताए गए steps को फॉलो करना होगा |

Step 2: Jupiter App Login करे

जुपिटर ऐप में बैंक अकाउंट खोलने से पहले Jupiter Bank में Login करना होता है | Jupiter App Login कैसे करे मैंने नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है |

  • आप सबसे पहले जुपिटर ऐप को ओपन करें |
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है और फिर बेवफाई पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको सिम Choose करना है |
  • इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP Send किया जाएगा आपका नंबर उसी मोबाइल में होना चाहिए कुछ समय बाद आपका नंबर ऑटोमेटिक वेरीफाई हो जाएगा उसके बाद आप Alright पर क्लिक करें |
  • इसके बाद आप Terms And Condition के बॉक्स को चेक करें और Continue पर क्लिक करें |

Step 3: Jupiter Bank Account का eKYC करे

इसके बाद आपसे आपका पैन कार्ड नंबर पूछा जाएगा पैन कार्ड नंबर भरे और Continue पर क्लिक करें | जो आपका पैन कार्ड पर नाम है वह आपके सामने जाएगा उसके बाद That’s Me पर क्लिक करें |

इसके बाद आप अपना आधार कार्ड नंबर भरेंगे और बॉक्स को चेक करने के बाद Perform EKYC पर क्लिक करेंगे |

अब आप के आधार कार्ड से जो नंबर लिंक है उस पर एक OTP Send किया जाएगा, उसको भरने के बाद आप उसे Proceed with EKYC पर क्लिक करें|

आपके सामने आपके आधार कार्ड पर जो Address है वह आपके सामने जाएगा अगर आप यही Address रखना चाहते हो तो आगे बढ़े नहीं तो आप दूसरे वाले में अपना Address भर सकते हैं, यह करने के बाद आप Continue पर क्लिक करें |

इसके बाद वेरिफिकेशन करने के लिए आपको एक वीडियो रिकॉर्ड करना होगा जिसमें आपका चेहरा circle के अंदर रखकर आपको चार अंक बोलने होंगे |

Step 4: Personal Details भरे

इसके बाद आपसे  कुछ पर्सनल जानकारी पूछी जाएगी।जैसे  की आप सभी जानकारियों को ठीक से लिख दीजिए और अंत में Continue पर क्लिक करे।

  • Email Id
  • Father Name
  • Mother Name

आप सभी जानकारियों को ठीक से भर दीजिए और अंत में Continue पर क्लिक करे।

Step 5: Other Details भरे

इसके बाद आपसे कुछ  पूछी जाएगी जैसे की

  • occupation
  • Annual Income
  • Marital Status

जैसे की आप सभी जानकारियों को ठीक से लिख दीजिए और अंत में Continue पर क्लिक करे।

Step 6: Nominee Add करे

अब इसके बाद आपको Add Nominee का ऑप्शन दिखाई देगा अगर अपना नॉमिनी ऐड करना चाहते हैं तो Yes पर क्लिक करें और नॉमिनी का डिटेल्स भरे | अगर नॉमिनी ऐड नहीं करना चाहते हैं No कर आगे बढ़े |

Step 7: mPIN Set करे

इसके बाद आपको अपने mPin बनाना होगा mPin बनाने के लिए आप अपने स्क्रीन पर 4 अंकों का नंबर डालें |

नंबर डालने के बाद फिर एक बार और 4 अंकों का नंबर डालें | इसके बाद आपका mPin successfully बन जाएगा |

कुछ समय इंतजार करने के बाद आपके Jupiter Bank Zero Balance Account का सभी डिटेल्स आपके स्क्रीन पर जाएगा इसके बाद आप जुपिटर में जाने के लिए Continue बटन पर क्लिक करें |

यहां पर आपका Jupiter Bank Zero Balance Account सक्सेसफुली बन गया है अब आप Jupiter Bank Zero Balance Account का आनंद ले सकते हैं और कहीं भी आप पैसे की लेनदेन कर सकते हैं |

जुपिटर बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए पात्रता

दोस्तों, यदि आप जुपिटर बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोलते हैं तो आपके पास सबसे पहले नीचे दिए गए पात्रता होना आवश्यक है |

  • Jupiter Bank में खाता खोलने वाले व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए |
  • Jupiter Bank में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए वह भारत का नागरिक होना चाहिए |
  • Jupiter Bank में घर बैठे खाता खोलने के लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज भी होनी चाहिए |

दोस्तों, यदि ऊपर दिए गए पात्रता आपके पास है तो आप आसानी से Jupiter Bank में ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते हैं |

जुपिटर बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेज

Jupiter Bank Zero Balance Account Opening Online 2023

दोस्तों, यदि आप Jupiter Bank Zero Balance Account Online Open करना चाहते हैं तो आपके पास सबसे पहले नीचे दिए गए जरूरी दस्तावेज होने चाहिए तभी आप आसानी से Jupiter Bank Zero Balance Online Opening कर सकते हैं |

  • Passport size photo
  • Pan Card
  • Aadhar card
  • Driving licence
  • Voter ID
  • Telephone Bill
  • Electricity Bill

यदि यह दस्तावेज आपके पास है तो आप आसानी से Jupiter Bank में ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते हैं |

FAQs

जुपिटर बैंक में कितना इंटरेस्ट मिलता है?

दोस्तों, जुपिटर बैंक में 3.05% इंटरेस्ट रेट मिलता है | अधिक जानकारी जाने के लिए आप जुपिटर बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं |

जुपिटर बैंक में खाता कैसे खुलवाएं?

दोस्तों, जुपिटर बैंक में खाता खुलवाने के लिए आप अपने नजदीकी जुपिटर बैंक पर जा सकते हैं या इसके अलावा आप जुपिटर बैंक में खाता ऑनलाइन भी खोल सकते हैं, दोनों ही तरीकों से आप जुपिटर बैंक में खाता खुलवा सकते हैं |

जुपिटर बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

दोस्तों, किसी भी जुपिटर बैंक से संबंधित प्रश्न पूछने के लिए आप जुपिटर बैंक कस्टमर केयर नंबर +91 08655055086 पर कॉल कर सकते हैं |

जुपिटर बैंक में खाता खोलने के लिए डाक्यूमेंट्स क्या है?

जुपिटर बैंक में खाता खोलने के लिए डाक्यूमेंट्स में आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो और टेलिफोन बिल की आवश्यकता है |

जुपिटर बैंक में खाता खोलने के लिए क्या करना पड़ेगा?

जुपिटर बैंक में खाता खोलने के लिए आपको Jupiter Bank द्वारा जरूरी दस्तावेज और पात्रता को पूरा करना पड़ेगा उसके बाद आप Jupiter Bank में खाता ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर या ऑफलाइन नजदीकी बैंक पर जाकर अकाउंट खोल सकते हैं |

Conclusion

दोस्तों, आपने इस लेख में बहुत अच्छी तरह से जाना है कि Jupiter Bank Account Opening Online Zero Balance कैसे खोले? इसके साथ ही जुपिटर बैंक में Zero Balance Account खोलने के लिए दस्तावेज और पात्रता क्या है? यह भी मैंने बहुत अच्छी तरह से बताया है |

दोस्तों, मैं आप से उम्मीद करता हूं कि जुपिटर बैंक अकाउंट Opening Online Zero Balance अभी तक आपने खोल लिया होगा और इसके साथ ही Jupiter Bank Login करने में भी कोई परेशानी नहीं आई होगी |

जुपिटर बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोले, यदि अभी भी आपको इससे संबंधित के परेशानी आ रहे हैं तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम आपको जल्दी ही रिप्लाई देंगे

आपका बहुत धन्यवाद !

Scroll to Top