Canara Bank ATM Pin Kaise Banaye : दोस्तों, आप जानते हैं कि केनरा बैंक ग्राहकों को ATM Card प्रदान करती है और आप एटीएम कार्ड को इस्तेमाल करके Cash Withdraw या Banking Transactions कर सकते हैं।
लेकिन आपको एटीएम कार्ड को इस्तेमाल करने से पहले केनरा बैंक एटीएम पिन कैसे बनाये ऑनलाइन यह भी आना जरूरी है तभी तो आप एटीएम कार्ड का उपयोग कर पाएंगे |
लेकिन चिंता मत कीजिए इस आर्टिकल में हम आपको मोबाइल से केनरा बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाए? यह अच्छे से बताने वाले हैं | जिससे आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन या कॉल करके भी कुछ मिनटों में ही बना सकते हैं |
इसके साथ ही केनरा बैंक को सुरक्षित कैसे रखें? इसके बारे में कुछ टिप्स बताएं हैं जिनके जरिए आप केनरा बैंक को सुरक्षित रख सकते हैं |
तो चलिए शुरू करें !
केनरा बैंक एटीएम पिन कैसे बनाये – 3 आसान तरीका

आप जानते हैं कि Canara Bank एक प्रमुख सरकारी बैंक है जो अपने ग्राहकों को विभिन्न बैंक सेवा प्रदान करती है | इन सेवा तक पहुंचने के लिए Canara Bank ग्राहकों को एटीएम कार्ड प्रदान करती है | एटीएम कार्ड का उपयोग करने के लिए ग्राहकों को पिन नंबर बनाना होता है |
इसके बारे में 3 method बताए है जिनके जरिए आप घर बैठे ही आसानी से बैंक का एटीएम पिन बना सकते हैं |
- Online
- Call करके
- ATM से
तो चलिए हम एक-एक करके इन methods के बारे में विस्तार से जानते हैं |
Method 1: केनरा बैंक एटीएम पिन कैसे बनाये ऑनलाइन
केनरा बैंक एटीएम पिन मोबाइल से online बनाना तेज और आसान प्रक्रिया है, जो कुछ मिनटों में ही पूरा हो जाता है। इसके लिए आपको कुछ step को follow करना होगा | इसके लिए आपको Canara Bank Net Banking के वेबसाइट पर जाएं |
Step 1: सबसे पहले आप User Name और Password से केनरा बैंक नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करें |

Step 2: इसके बाद Cards option पर click करे |

Step 3: इसके बाद Instant Pin Generation पर क्लिक करें
Step 4: अब आप अपने खाते से जुड़े कार्डों की लिस्ट देख सकते हैं। उस एटीएम/डेबिट कार्ड को चुने | जिसे आप पिन नंबर बनाना चाहते हैं |
Step 5: कार्ड की expiry का month और year को enter करें।
Step 6: इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें |
Step 7: आपके registered Mobile Number पर एक ओटीपी भेजा जायेगा ।

Step 8: इसके बाद ओटीपी को enter करें और Submit पर क्लिक करें।
Step 9: अब आपको नया एटीएम पिन सेट करने के लिए एक स्क्रीन मिलेगी। चार अंकों का नया एटीएम पिन दर्ज करें |

Step 10: इसके बाद कंफर्म करने के लिए पिन को दोबारा से इंटर करे |
Step 11: इसके बाद कार्ड की expiry का month और year को enter करें।
Step 12: अब Reset ATM Pin बटन पर क्लिक करें।
इन स्टेप को फॉलो करते ही आपका नया एटीएम पिन अब उपयोग के लिए तैयार हो जाएगा |

Method 2: Call करके
Canara Bank ATM Pin कॉल करके भी बनाया जा सकता है जो कि बेहद ही आसान और सरल तरीका है | इसके लिए बस आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा |
Step 1: सबसे पहले आप जो Canara Bank से मोबाइल नंबर लिंक किया है उसी मोबाइल नंबर से कस्टमर केयर को 18004250018 इस number पर call करे | केनरा बैंक के कस्टमर केयर का नंबर आपके पास बुक या डेबिट कार्ड के पीछे मिल जाएंगे |
Step 2: आप हिन्दी भाषा को चुनना चाहते हैं तो 1 दबाये। यदि आप English भाषा को चुनना चाहते है तो 2 दबाए |
Step 3: इसके बाद बैंक अकाउंट से समन्धित प्रश्नों के लिए 3 दबाएं |
Step 4: इसके बाद कार्ड संबंधित सेवाओं के लिए 2 दबाएं |
Step 5: अब Debit card के लिये 1 दबाये।
Step 6: इसके बाद Debit pin generation करने के लिए चार बटन को दबाए |
Step 7: इसके बाद आप अपने डेबिट कार्ड के 16 का ATM नंबर enter करे |
Step 8: कार्ड नंबर को जांच करने के लिए फिर से 1 दबाएं |
Step 9: इसके बाद लास्ट 5 डिजिट का बैंक अकाउंट नंबर इंटर करे |
Step 10: लास्ट 5 डिजिट का बैंक अकाउंट नंबर को जांच करने के लिए फिर से 1 दबाएं |
Step 11: इसके बाद बैंक से दर्ज किया हुआ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को इंटर करें |
Step 12: इसके बाद जो आप न्यू डेबिट कार्ड पिन सेट करना चाहते हैं उस 4 digit pin पिन को enter करे |
Step 13: इसके बाद कंफर्म करने के लिए पिन को दोबारा से इंटर करे |
इन स्टेप को फॉलो करते हैं आपका केनरा बैंक का एटीएम पिन मोबाइल से बन जाएगा |
Method 3: ATM से
दोस्तों, आपको Canara Bank ATM Pin ऑनलाइन या कॉल करके नहीं बनाना है तो कोई बात नहीं आप एटीएम पर जाकर भी केनरा बैंक का एटीएम पिन बना सकते हैं | इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा |
Step 1: सबसे पहले आप नजदीकी Canara Bank ATM पर जाए |
Step 2: इसके बाद कार्ड को एटीएम मशीन में डाले |
Step 3: इसके बाद स्क्रीन पर ‘Green Pin / Forgot Pin’ option पर click करे |

Step 4: अब Generate OTP option को press करे |

Step 5: इसके बाद Canara Bank Account Number को जांच करने के लिए फिर से Account Number डाले |

Step 6: इसके बाद आपके bank account mobile से number linked को जांच करने के लिए फिर से enter करे |
Step 7: अब registered Mobile Number पर एक otp भेजा जायेगा उस OTP को enter करे |

Step 8: इसके बाद correct buttom को दबाए |
Step 9: अब जो new पिन बनाना चाहते है उसे enter करे |
Step 10: इसके बाद four digits pin number को डाले |

Step 11: अब Confirm करने के लिए पिन को दोबारा से इंटर करे |

Step 12: इन स्टेप को फॉलो करते हैं आपका Canara bank का एटीएम पिन ATM से बन जाएगा |

केनरा बैंक एटीएम पिन को सुरक्षित कैसे रखें
अब जब आपने अपना Canara Bank ATM Pin मोबाइल से जनरेट कर लिया है, तो इसे सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है। यहां हम आपको कुछ टिप्स बताए है जिनके जरिए आप अपना एटीएम पिन को प्रोटेक्ट रख सकते है |
- एटीएम पिन याद रखें और कहीं लिख कर न रखें।
- एटीएम पिन किसी के साथ शेयर ना करें |
- कभी भी एटीएम पिन किसी दूसरे के फोन पर मैसेज या ईमेल के जरिए ना भेजें।
इन टिप्स को फॉलो करके, आप अपना केनरा बैंक एटीएम पिन सुरक्षित रखें और फ्रॉड से बचा सकते हैं।
FAQs
केनरा बैंक एटीएम पिन क्या है?
केनरा बैंक एटीएम पिन एक 4 अंकों का Numeric Code है, जिसके द्वारा केनरा बैंक एटीएम कार्ड को इस्तेमाल करके Cash Withdraw या Banking Transactions कर सकते हैं।
क्या मोबाइल से केनरा बैंक एटीएम पिन बना सकते है?
हां, मोबाइल से केनरा बैंक एटीएम पिन बना सकते हैं |
केनरा बैंक एटीएम पिन बनाने के लिए क्या आवश्यक है?
केनरा बैंक एटीएम पिन बनाने के लिए बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ATM Card Active होना चाहिए |
केनरा बैंक एटीएम पिन मोबाइल से बनाने में कितना टाइम लगता है?
केनरा बैंक एटीएम पिन मोबाइल से बनाने में कुछ मिनट में पूरा हो जाता है।
केनरा बैंक एटीएम पिन बनाने के लिए कोई चार्ज लगता है?
नहीं, केनरा बैंक एटीएम पिन मोबाइल से बनाने के लिए कोई चार्ज नहीं लगता है।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने मोबाइल से केनरा बैंक एटीएम पिन कैसे बनाये इसके बारे में हमने आपको पूरी जानकारी दी है | आप जानते है की केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप से एटीएम पिन जनरेट करना बहुत ही आसान है और कुछ मिनटों में होता है।
लेकिन, आपको अपना एटीएम पिन सुरक्षित रखना बहुत ही जरूरी है। अगर आप इन टिप्स को फॉलो करते हैं, तो आप अपना एटीएम पिन प्रोटेक्ट कर सकते हैं और Financial Fraud से बच सकते हैं।
यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें | इस लेख में बस इतना ही फिर अगले लेख में मुलाकात होगी |
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!