Check Kaise Bhara Jaate Hain : दोस्तों,क्या आपने कभी चेक नहीं भरे है, तो यह प्रक्रिया आपके लिए confuse हो सकता है | आप जानते हैं कि चेक एक legal document है, जो payment का काम करता है और इसीलिए यह important है कि आप इसे सही तरीके से भरे |
इस आर्टिकल में हम आपको Check Kaise Bhara Jaate Hain. स्टेप बाय स्टेप गाइड करेंगे जिसमें आपको सारी जरूरी information मिलेगी | हम आपको बता दें चेक भरना बहुत ही common बात है और यह एक जरूरी skill है |
चेक एक document है जिसमें cash की जगह काम करता है और एक बैंक से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा transfer करने के लिए यूज किया जाता है |
तो चलिए बिना समय बर्बाद किए हुए शुरू करते हैं कि चेक कैसे भरें |
Check Kaise Bhara Jaate Hain 2024 – 1 मिनट में

आप जानते हैं कि चेक भरना बहुत ही common बात है | सिर्फ आपको इसके बारे में पता नहीं है आप बस इन स्टेप को फॉलो करके कुछ मिनटों में ही आसानी से चेक भर सकते हैं | जो इस प्रकार है –
- Pay
- Date
- Amount
- चेक पर दो लाइनें खींचे
- Signature line
Step 1: Pay
यहां आप उस व्यक्ति का नाम लिखें जिसको आप भुगतान करना चाहते हैं |
Step 2: Date
यहां आप Date line में चेक भरने की तारीख लिखें। आपको बता दें कि जो डेट आप चेक पर लिखते हैं उससे तीन महीने की समय तक चेक valid होता है। इसमें महीना, वर्ष और डेट तीनों चीजों को ध्यानपूर्वक भरें।
Step 3: Amount
यहां आप उस उस धनराशि को लिखें जिसे आप भुगतान कर रहे हैं । इसे अंग्रेजी और हिंदी दोनों में लिख सकते हैं। धनराशि के लिए अंक और शब्दों का उपयोग किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, “1000” या “एक हजार” लिखा जा सकता है। शब्दों में रकम लिखने के पश्चात only शब्द का जरूर प्रयोग होना चाहिए |
Step 4: चेक पर दो लाइनें खींचे
इसके बाद आपको चेक के ऊपर बाईं ओर जहां पर Pay लिखा होता है वहा कोने में दो लाईन खीच कर क्रोस चैक बनाये | ऐसा करने पर चेक पर लिखे गए अमाउंट को सिर्फ चेक के ऊपर लिखे गए नाम के अकाउंट में ही भेजा जाता है|
Step 5: Signature line
यहां आप चेक पर हस्ताक्षर करें | ध्यान रखे की चैक पर हस्ताक्षर वही होना चाहिए जो बैंक में किया हो |
इन Step को follow करते ही आपका चेक भर चुका होगा |
यह भी पढ़े:
बैंक से पैसा निकालने का फॉर्म कैसे भरें
Bank Me Paise Jama Karne Ka Form Kaise Bhare
चेक भरने से पहले ध्यान में रखे ये बाते
Tips 1: चेक पर एक ही पेन से लिखना चाहिए |
Tips 2: चेक भरते समय तारीख का विशेष ध्यान रखना चाहिए | आपको बता दें कि जो Date आप चेक पर लिखते हैं उससे तीन महीने की समय तक चेक valid होता है। इसमें महीना, वर्ष और डेट तीनों चीजों को ध्यानपूर्वक भरें।
Tips 3: चेक पर over writing ना करे ।
Tips 4: चेक पर कहीं भी काट छाट ना करे। यदि कहीं काट छाट हो तो वहां अपना हस्ताक्षर कर देना चाहिए |
Tips 5: चेक पर नाम सही होना चाहिए | इसके आलावा प्राप्तकर्ता का नाम लिखते समय आदरसूचक शब्द एवं डिग्री; जैसे-श्री, श्रीमान, पण्डित, श्रीयुत्, डॉक्टर, प्रोफेसर, इंजीनियर आदि नहीं लिखा जाता है |
यदि चेक देने वाला व्यक्ति स्वयं रुपया निकालना चाहता है तो उसे नाम के स्थान पर ‘स्वयं’ (Self) शब्द लिख देना चाहिए। ऐसे चेक का भुगतान लेखक को या उसके आदेशानुसार किसी भी अन्य व्यक्ति को दे दिया जाता है |
Tips 6: यदि किसी व्यक्ति या संस्था के नाम पर एकाउंट पेई चेक काटते हैं तो चेक के ऊपर बाईं ओर कोने में दो लाईन खीच कर क्रोस चैक बनाये। यह इस बात का प्रमाण होता है कि चेक पर लिखी राशि को चेक वाहक को नकद न देकर खाते में हस्तान्तरित करनी है |
Tips 7: भुक्तान करने वाले व्यक्ति को कोशिश करनी चाहिए कि चेक के पीछे अपनी account number और mobile number लिख दें। यह इसलिए ताकि अगर आपके चेक में बैंक अधिकारी को कोई भी दिक्कत या कंफ्यूजन लगती है तो वह आपसे फोन करके उसके बारे में जानकारी ले सकता है |
Tips 8: भुक्तान करने वाला व्यक्ति का चैक पर हस्ताक्षर वही होना चाहिए जो बैंक में किया हो | यदि उस व्यक्ति का हस्ताक्षर न मिलने पर बैंक चेक का भुगतान नहीं करता! हस्ताक्षर पेंसिल से या मुहर लगाकर कभी भी नहीं करने चाहिए |
Tips 9: चेक पर शब्दो और अंको में सही रकम भरे। इसके अलावा चेक पर अंकों एवं शब्दों में लिखने वाली रकम में कोई अंतर नहीं होना चाहिए |
शब्दों में रकम लिखने के पश्चात only शब्द का जरूर प्रयोग होना चाहिए | आजकल जालसाजी से बचने के लिए चेक संरक्षक यन्त्र (Cheque Protector) का प्रयोग किया जाता है |
FAQs
चेक क्या होता है?
चेक एक document है जिसमें cash की जगह काम करता है और एक बैंक से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा transfer करने के लिए यूज किया जाता है |
चेक भरने के लिए क्या जानकारी होनी चाहिए?
चेक भरने के लिए जिस व्यक्ति या संस्था को भुगतान करना है उसका नाम, भुगतान करने का राशि और तारीख पता होना चाहिए ।
चेक के Payee line में क्या लिखना है?
चेक के Payee line में उस व्यक्ति का नाम लिखें जिसको आप भुगतान करना चाहते हैं |
क्या चेक लिखने के बाद उसमें बदलाव कर सकते है?
नहीं, चेक लिखने के बाद उसमें बदलाव नहीं कर सकते हैं। अगर कोई बदलाव करना है, तो पहले चेक को शून्य करें और फिर एक नया चेक लिखें।
पूरा भरा हुआ चेक क्या करना चाहिए?
चेक को वह व्यक्ति या संस्था को दे जिसको आप भुगतानकरना चाहते है , या फिर अगर आप खुद को भुगतान कर रहे हैं तो उसे अपने खाते में जमा करा दें।
Conclusion
मुझे मालूम है कि आपको शुरू में चेक भरना कठिन लग सकता है, लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से चेक भर पाएंगे ही नहीं पाएँगे बल्कि इसमे pro हो जाएंगे |
इसके अलावा आप ध्यान रखें कि चेक भरते समय डेट और अमाउंट जैसे इंफॉर्मेशन को डबल चेक करें ताकि पेमेंट करने में कोई परेशानी ना हो |
इस लेख में बस इतना ही फिर अगले लेख में मुलाकात होगी | इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!