दोस्तों, क्या आपका बैंक अकाउंट Indian Bank में है? और क्या आपको ATM Card नहीं मिला है? और क्या आप जानना चाहते हैं Indian Bank ATM Form Kaise Bhare? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं |
आज के इस आर्टिकल में आप पूरे विस्तार से जानेंगे की Indian Bank ATM Form कैसे भर सकते हैं और इसके अलावा ATM Card/Debit Card भरने से पहले आपको कौन सी महत्वपूर्ण बातें याद रखनी चाहिए, ATM Card कितने दिनों में आपके पास आ जाएगा आदि |
तो चलिए हम सबसे पहले जान लेते हैं कि वे कौन सी महत्वपूर्ण बातें हैं, जो आपको Indian Bank ka ATM form भरने से पहले याद रखनी चाहिए |
तो चलिए शुरू करते हैं
Indian Bank ATM Form भरने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें?
दोस्तों Indian Bank ATM Form भरने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण बातें जानना आवश्यक है जिससे कि आप आसानी से Indian Bank Ka ATM Form भर सकते हैं |
Indian Bank Ka ATM Form Bharen से पहले निम्नलिखित दस्तावेज आपके पास होनी चाहिए-
- पासबुक
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- A4 साइज फोटो
दोस्तों यह सब डाक्यूमेंट्स आपके पास है तो आप आसानी से यह Form भर सकते हैं |
यह भी पढ़ें:- Allahabad Bank ATM Form कैसे भरें?
Indian Bank ATM Form Kaise Bhare 2024 – 5 मिनट में
दोस्तों, यदि आप इंडियन बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरें? यह जानना चाहते हैं तो मैंने आपको सिर्फ 5 मिनट में एटीएम का फार्म भरना सिखाया है | जिसे देखकर आप आसानी से एटीएम फार्म भर सकते हैं |
दोस्तों, एटीएम का फॉर्म भरते समय ध्यान से भरे क्योंकि गलती होने पर आपको फिर से फार्म लेना पड़ जाएगा | नीचे आपको मैंने आसानी से बताया है आप उसे देखकर भरे |
आप Indian bank atm form ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं |
तो चलिए एटीएम फॉर्म भरने शुरू करते हैं-
Branch: इसमें अपने ब्रांच का नाम लिखें |
Step 1: अपना Personal Details भरे
Name:- इसमें अपना पूरा नाम लिखे ,ध्यान रहे कि आप वही नाम लिखें जो बैंक अकाउंट से लिंक हो |
Date Of Birth: इसमें अपना जन्मतिथि भरे |
Father/Husband Name:- इसमें अपने पिता का नाम लिखें |
Residence Address :- जहां पर आप रहते हैं उसका एड्रेस इसमें पूरा लिखें |
Pin ( Residence Address ):- अपने शहर का पिन कोड लिखें |
Tel. no (R):- जहां पर आप रहते हैं , वह टेलीफोन नंबर लिखें |
Mobile Number:- इसमें अपना मोबाइल नंबर लिखें |
Email id:- इसमें अपना ईमेल आईडी लिखें |
Name as Desired on the Card: जो नाम आप एटीएम कार्ड पर छापावाना चाहते हैं वह नाम इस पर लिखें | आप चाहे तो आप इसमें अपना नाम भी लिख सकते हैं |
Step 2: अपना Account Details भरे
Account Type :- इसमें अपने अकाउंट का प्रकार सेलेक्ट करें |
Date:- इसमें वह दिनांक लिखें, जिस दिन आप यह फार्म जमा करेंगे |
Signature of the Applicant :- इसमें आप अपना सिग्नेचर मारे |
Step4:- Authorisation From the Joint Account Holder
Mr./Mrs:- यदि आपका ज्वाइंट अकाउंट होल्डर भी है और यदि आप चाहते हैं कि उसका भी एटीएम कार्ड पर छपे,तो आप उसका नाम भरें |
Current Account Number:- इसमें आप करंट अकाउंट नंबर भरे |
Signature(S) of Joint Account Holder(S):- आप जो आपके ज्वाइंट अकाउंट में हैं इन सभी के यहां सिग्नेचर करवा ले |
यह भी पढ़ें:- AU Small Finance Bank Zero Balance Account कैसे खोले
Indian Bank Customer Care Helpline Number क्या है?
दोस्तों, यदि आपको Indian bank atm form fill up करने में कोई परेशानी आ रही है, तो नीचे दिए गए इंडियन बैंक कस्टमर केयर नंबर पर आप कॉल करके बात कर सकते हैं |
Contact Numbers
Missed Call Services – 081087 81085, 092895 92895
Block all digital channels in case of fraudulent digital transactions – BLOCK to 092310 00001 or 092895 92895
Indian Bank Head Office Address
Indian Bank Corporate Office:-254 – 260,
Avvai Shanmugam Salai,
Royapettah, Chennai – 600 014.
Conclusion
दोस्तों, इस आर्टिकल में आपने जाना की इंडियन बैंक एटीएम फॉर्म कैसे भरे? और आप यह भी अच्छी तरह से जान चुके हैं कि Indian Bank Ka ATM Form Bharen से पहले कौन सी महत्वपूर्ण बातें याद रखनी चाहिए |
दोस्तों, अभी भी आपको किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो नीचे दिए गए Comment Box में जरूर बताएं | जिससे कि हमारी पूरी टीम आपके प्रश्नों के जल्दी से उत्तर दे सके |
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत ही धन्यवाद !
FAQs
एटीएम कार्ड मिलने में कितने दिन लगेंगे?
एटीएम कार्ड आने में 14 से 15 दिन लगभग लग जाते हैं |
बैंक ऑफ इंडिया का बात करें तो एटीएम कार्ड बनवाने में लगभग आपका ₹200 लाएंगे |
इंडियन बैंक का एटीएम चार्ज कितना है?
इंडियन बैंक का एटीएम चार्ज आपको सालाना ₹149 से देना होगा |