समग्र आईडी की केवाईसी कैसे करे 2024 | Samagra Id Ki KYC Kaise Kare

दोस्तों, क्या आप समग्र आईडी से मिलने वाले योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं, तो आप जल्दी ही समग्र आईडी केवाईसी करवा लें | यदि आपको नहीं पता की समग्र आईडी की केवाईसी कैसे करें, तो यह लेख पूरा पढ़ें |

आप सभी लोग जानते हैं कि मध्य प्रदेश में रहने वाला प्रत्येक परिवार को 8 अंकों का एक यूनिक समग्र परिवार आईडी दिया जा रहा है, जिनसे उनको एक विशिष्ट पहचान मिल रही है | इसके साथ ही उस परिवार में रहने वाला प्रत्येक सदस्य को 9 अंकों का एक आईडी दिया जा रहा है, उसको समग्र आईडी कहते हैं |

मध्य प्रदेश के रहने वाले प्रत्येक नागरिकों को यह सुविधा का लाभ उठाना चाहिए | क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इसमें बहुत लाभ दिया जा रहा है लेकिन अभी बहुत से लोग हैं जिन्होंने अभी तक समग्र आईडी की KYC नहीं करवाई है |

समग्र आईडी की केवाईसी कैसे करे 2024 | Samagra Id Ki KYC Kaise Kare

इस लेख में आप बेहद विस्तार से जानेंगे की समग्र आईडी की केवाईसी कैसे करें और उसके साथ ही इसे संबंधित आपके मन में उठने वाले प्रश्नों के जवाब में मिलेंगे |

तो चलिए शुरू करते हैं !

Contents show

समग्र आईडी की केवाईसी कैसे करे Highlight

आर्टिकल का नामसमग्र आईडी की केवाईसी कैसे करे?
पोर्टल का नामSamagra Portal MP
आईडीसमग्र परिवार एवं सदस्य आईडी
योजना का उद्देश्यKYC करके सभी योजनाओ का लाभ प्रदान करना
लाभार्थीMP राज्य के लोग
आधिकारिक वेबसाइटsamagra.gov.in

समग्र पोर्टल की जानकारी – Overview

दोस्तों, समग्र पोर्टल पर प्रवेश में मध्य प्रदेश के सभी निवासियों को समस्त परिवार एवं परिवार सदस्यों की संपूर्ण जानकारी जैसे नाम पता और व्यक्तिगत जानकारी इत्यादि का डाटा उपलब्ध है |

समग्र पोर्टल की जानकारी मैं एक विशेष बात यह है कि पोर्टल पर जैसे ही कोई बच्चा जन्म लेगा उसको इस योजनाओं के तहत मदद दी जाएगी | उस तारीख को उसका नाम समग्र पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा |

मान लीजिए वह 3 वर्ष की आयु के समीप पहुंचेगा वह आंगनबाड़ी में प्रवेश की सूची के लिए काबिल रहेगा | स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण कार्यक्रम जैसे लाभों का आनंद उठा पाएगा |

5 वर्ष के करीब स्कूल में प्रवेश के लिए सूची में नाम उसका पहले से ही उपलब्ध रहेगा | वह 1 से 12 तक कक्षा में बार-बार छात्रवृत्ति भरने की परेशानी से बचेगा |

समग्र पोर्टल की जानकारी में यदि उसकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो जाएगी तो उसे पेंशन भी दिया जाएगा |

Also Read:

समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े

आधार कार्ड से समग्र आईडी कैसे निकाले

समग्र आईडी के केवाईसी करने के लिए दस्तावेज  

समग्र आईडी के केवाईसी करने के लिए आपके पास है, कुछ नीचे दिए गए दस्तावेज  होना जरूरी है | समग्र आईडी की क्या वैसे कराते समय इन दस्तावेजों की आपको जरूरत पड़ेगी |

  • मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से लिंक किया हुआ)
  • समग्र सदस्य आईडी
  • आधार कार्ड नंबर

अब चलिए जानते हैं कि समग्र आईडी की कैसे करें, इसके लिए आपको आगे पढ़ना होगा |

यात्रीगण कृपया ध्यान दें:- यदि आप समग्र आईडी की केवाईसी पूरी कर लेते हैं तो आपके लिए खुशखबरी की बात बता देना चाहता हूं कि मैंने आपके लिए पहले से ही समग्र आईडी स्टेटस चेक कैसे करे ऑनलाइन का लेख लिखकर रखा है, तो कृपया इसे ना भूले |

समग्र आईडी की केवाईसी कैसे करे 2024 – 5 मिनट में

समग्र आईडी e- KYC करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें |

  • समग्र पोर्टल open करे
  • e-KYC करें पर Click करे
  • समग्र आईडी और कैप्‍चा दर्ज करें
  • मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें
  • आधार नंबर दर्ज करें
  • ओटीपी दर्ज करें
  • समग्र आईडी की जानकारी देखें

इन steps को follow करके आप आसानी से आधार e- KYC कर सकते हैं |

Step 1:  समग्र पोर्टल open करे

सबसे पहले आप समग्र पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट (samagra.gov.in) पर जाएं | आपके सामने समग्र पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट का Home Page दिखेगा |

Step 2: e-KYC करें पर Click करे

Home Page पर आ जाने के बाद आप Samagra Portal Update करें, उसमें फर्स्ट ऑप्शन e-KYC करें विकल्प पर क्लिक करें |

समग्र आईडी की केवाईसी कैसे करे 2024 | Samagra Id Ki KYC Kaise Kare

Step 3: समग्र आईडी और कैप्‍चा दर्ज करें

अब आपको अपना समग्र आईडी दर्ज करना है, समग्र आईडी दर्ज करने के बाद नीचे कैप्‍चा दर्ज करें और खोजें बटन पर क्लिक करें |

समग्र आईडी की केवाईसी कैसे करे 2024 | Samagra Id Ki KYC Kaise Kare

Step 4: मोबाइल नंबर दर्ज करें

आप आप अपना आधार से जुड़ा होगा मोबाइल नंबर दर्ज करें और उसके बाद ओटीपी भेजें बटन पर क्लिक करें | आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उस ओटीपी को दर्ज करें और सुरक्षित करें पर क्लिक करें |

समग्र आईडी की केवाईसी कैसे करे 2024 | Samagra Id Ki KYC Kaise Kare

Step 5: व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें

अब आपको अपना व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करना है जैसे कि समग्र आईडी, नाम, पता आदि | आपसे “क्या आपके पास म.प्र. में भूमि है” का प्रश्न किया जाएगा, इसको सेलेक्ट करने के बाद आगे बढ़े पर क्लिक करें |

Step 6: आधार नंबर दर्ज करें

अब आपके सामने दो ऑप्शन दिए जाएंगे आधार नंबर या वर्चुअल आई.डी आधार नंबर चुनकर, आधार नंबर दर्ज करें | अब आपके सामने दो ऑप्शन दिए जाएंगे आप उन दो ऑप्शन में से ओटीपी द्वारा विकल्प को चुने | उसके बाद आधार से ओटीपी का अनुरोध करें के बटन पर क्लिक करें |

समग्र आईडी की केवाईसी कैसे करे 2024 | Samagra Id Ki KYC Kaise Kare

Step 7:  ओटीपी दर्ज करें

अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उस OTP को दर्ज करके स्वीकार करना के बटन पर क्लिक करें |

समग्र आईडी की केवाईसी कैसे करे 2024 | Samagra Id Ki KYC Kaise Kare

Step 8: समग्र आईडी की जानकारी देखें

अब आपके स्क्रीन पर आप की समग्र आईडी और आधार से जुड़ी सभी जानकारियां दिखाई जाएंगी | इसके साथ आपसे 2 शर्ते का अनुरोध किया जाएगा, यदि आप सहमत है तो चेक बॉक्स पर क्लिक करें |

इसके बाद आप “स्‍थानीय निकाय को अनुरोध भेजा गया” पर क्लिक करें | अब आपका अनुरोध सफलतापूर्वक दर्ज हो गया है और यह जानकारी 24 घंटे के भीतर अपडेट कर दी जाएगी | इस तरह से आप Samagra Aadhar e-KYC कर सकते हैं |

समग्र पोर्टल के लाभ (Benefits of the Samagra Portal)

समग्र पोर्टल के बहुत सारे लाभ हैं, जिनको शब्दों से नहीं बताया जा सकता |लेकिन नीचे कुछ समग्र पोर्टल के लाभ दिए जा रहे हैं जिनको आप बेहद आसानी से समझ सकते हैं |

1. सेवाओं तक आसानी से पहुंचना

समग्र पोर्टल के द्वारा आप कई सेवाओं का लाभ आसानी से ले सकते हैं | मध्य प्रदेश राज्य सरकार के योजनाओं के तहत,

  • 1 से 12 तक कक्षा में बार-बार छात्रवृत्ति भरने की परेशानी से बचा जा सकता है |
  • उम्र 60 वर्ष से अधिक हो जाने पर पेंशन दिया जाता है |
  • स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण कार्यक्रम जैसे लाभों का आनंद उठाया जा सकता है |

2. समय और पैसे की बचत

समग्र पोर्टल से आपका समय और पैसे की बचत होती है | मध्य प्रदेश राज्य सरकार के योजनाओं के तहत,

  • आपको मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाएं दिए जाते हैं |
  • सरकारी बैंकों में आपका जानकारी सत्यापित करने तथा बचत खाता खोलने में सहायक है |
  • सभी सेवाओं का लाभ आप तक निशुल्क पहुंचाया जाता है |
  • उम्र 5 वर्ष के करीब स्कूल में प्रवेश के लिए सूची में पहले से ही उपलब्ध रहता है |

3. व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा

जब आप समग्र पोर्टल में समग्र पोर्टल से मध्य प्रदेश के सभी नागरिकों को संपूर्ण जानकारी सुरक्षा रखी जाती है | इन जानकारियों को आप सभी योजनाओं को पहुंचाने के लिए रखा जाता है |

समग्र पोर्टल के संपर्क विवरण क्या हैं?

समग्र पोर्टल के संपर्क विवरण नीचे दिया जा रहे हैं |

समग्र सेवाओं के संपर्क विवरण हैं – पता: MPSEDC स्टेट आईटी सेंटर, 74, मैदा मिल के सामने, अरेरा हिल्स, भोपाल, मध्य प्रदेश 462004, फोन नंबर:- 0755- 2700800

FAQs

समग्र आईडी की केवाईसी कैसे करें?

समग्र आईडी की केवाईसी करने के लिए सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल (samagra.gov.in) open करे >> e-KYC करें पर click करे >> समग्र आईडी और कैप्‍चा दर्ज करें >> मोबाइल नंबर दर्ज करें >> व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें >> आधार नंबर दर्ज करें >> ओटीपी दर्ज करें >> समग्र आईडी की जानकारी देखें |

समग्र पोर्टल के संपर्क विवरण क्या हैं?

पता: MPSEDC स्टेट आईटी सेंटर, 74, मैदा मिल के सामने, अरेरा हिल्स, भोपाल, मध्य प्रदेश 462004, फोन नंबर:- 0755- 2700800

समग्र आईडी कैसे कराने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?

समग्र आईडी कैसे कराने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज चाहिए : मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से लिंक किया हुआ), समग्र सदस्य आईडी, आधार कार्ड नंबर

Conclusion

आपने इस लेख में जाना कि समग्र आईडी की केवाईसी कैसे करें और उसके साथ ही समग्र पोर्टल के लाभ तथा समग्र पोर्टल के संपर्क विवरण क्या हैं |

यदि आपका समग्र आधार e-KYC करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप अपने क्षेत्र के नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाकर इस परेशानी का समाधान कर सकते हैं |

इस लेख से संबंधित और जानकारी जानने के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | समग्र आईडी से latest update में रहने के लिए हमारे Telegram Channel से जुड़े |

आपका बहुत ही धन्यवाद !

Scroll to Top