कॉल फॉरवर्डिंग कैसे हटाये | Call Forwarding Kaise Hataye

दोस्तों, क्या आपने अपने मोबाइल में Call forwarding सेट किया है, लेकिन क्या आप इसे हटाना चाहते हैं, लेकिन आपको नहीं पता कि कॉल फॉरवर्डिंग कैसे हटाये? तो इस लेख में आपको इसके बारे में सभी जानकारी मिलने वाली है |

आपको तो अच्छी तरह से पता होगा कि Call forwarding हमेशा के लिए काम नहीं आता है, इसको हटाना भी जरूरी है | आपके लिए Call forwarding को हटाना बहुत से कारण हो सकते हैं |

तो इस लेख में शुरू से अंत तक सिर्फ यह बताया गया है कि Call forwarding Kaise Hataye, आपको पूरा step by step guide किया गया है और इससे संबंधित आपके मन में उठने वाले सवाल भी आपको इस लेख के अंत में मिल जाएंगे |

 तो चलिए शुरू करते हैं !

कॉल फॉरवर्डिंग कैसे हटाये – 1 मिनट में

Call Forwarding Kaise Hataye

आपको पता होना चाहिए कि Call forwarding एक ऐसी feature है जिसके मदद से आप Incoming Call को किसी दूसरे नंबर पर redirect आसानी से कर सकते हैं |

इसको एक शब्द में कहे तो जब कोई आपको कॉल करता है तो वह call automatically दुसरे नंबर पर पहुंच जायेगा | जिस Call forwarding अपने किया होगा |

अब चलिए बिना देर के जान लेते हैं कि मोबाइल से कॉल फॉरवर्डिंग कैसे हटाये? नीचे दिए गए steps को पूरा करके आप आसानी से फोन से call forwarding हटा सकते हैं :

  • Phone app open करें
  • Three-dot menu पर क्लिक करें
  • Settings पर क्लिक करें
  • Calling accounts पर क्लिक करें
  • Call forwarding पर क्लिक करें
  • Forwarding number पर क्लिक करें
  • Disable पर क्लिक करें

Call Forwarding Kaise Hataye 2024

Call Forwarding Kaise Hataye

आप चलिए इनको विस्तार से जानते हैं और इन को अच्छे से समझने की कोशिश करते हैं |

Step 1: Phone app open करें

अपने मोबाइल पर फोन ऐप ओपन करें यह आमतौर पर एक green phone icon वाला ऐप होता है |

Step 2: Three-dot menu पर क्लिक करें

फोन ऐप ओपन करने के बाद स्क्रीन के ऊपर right corner में three-dot menu पर क्लिक करें | यह आपको आसानी से फोन settings तक पहुंचा देगा |

Step 3: Settings पर क्लिक करें

अब आपके सामने Settings का ऑप्शन मिलेगा, Settings पर क्लिक करें |

Step 4: Calling accounts पर क्लिक करें

अब आपके सामने Calling accounts का ऑप्शन मिलेगा, आप उस पर क्लिक करें | यह आपके call forwarding settings के लिए जरूरी है |

Step 5: Call forwarding पर क्लिक करें

अब आप Call forwarding पर क्लिक करें |

Step 6: Forwarding number पर क्लिक करें

Call forwarding में इंटर करने के बाद आपको Forwarding number का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें |

Step 7: Disable पर क्लिक करें

Forwarding number में इंटर करने के बाद, Disable का ऑप्शन सेलेक्ट करें |इससे आपका call forwarding हट जाएगा |

Also Read:

Mobile Se Passport Size Photo Kaise Banaye

Redmi Me App Hide Kaise Kare

Phone Reset Karne Ke Baad Photo Wapas Kaise Laye

Mobile ka password kaise change kare

FAQs For Call Forwarding Kaise Hataye

फोन से कॉल फॉरवर्ड कैसे हटाए?

सबसे पहले आप Phone app open करें >> Three-dot menu पर क्लिक करें >> Settings पर क्लिक करें >> Calling accounts पर क्लिक करें >> Call forwarding पर क्लिक करें >> Forwarding number पर क्लिक करें >> Disable पर क्लिक करें |

Call Forwarding कैसे काम करता है?

Call forwarding एक ऐसी फीचर है जिसकी माध्यम से आप incoming calls को दूसरे नंबर पर redirect कर सकते हैं |

क्या Call forwarding हटाने के बाद फिर से इसे enable किया जा सकता है ?

जी हां, आप call forwarding को फिर से enable कर सकते हैं | इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा |

क्या Call forwarding हटाने से कोई नुकसान होता है?

नहीं, कॉल फॉरवर्डिंग हटाने से कोई नुकसान नहीं होता है | यह आपके मोबाइल के लिए बहुत ही जरूरी फीचर है |

Conclusion

दोस्तों, इस लेख में आपने अच्छी तरह से जाना है कि Call Forwarding Kaise Hataye. मैंने आपको step by step guide किया है |

इसलिए को को पूरा पढ़ाने के बाद आपको ऐसा लग रहा होगा कि Call forwarding हटाना कितना आसान है |

यदि आपको अभी भी कोई परेशानी आती है तो नीचे दिए गए Comment Box में जरूर बताएं | हमारे साथ जुड़ने के लिए Telegram Channel से जुड़े |

इस लेख को अंत तक पढ़ने के बाद आपका बहुत ही धन्यवाद |

Scroll to Top