Agar Mobile Hang Kare To Kya Karna Chahie – जाने नया तरीका

दोस्तों, क्या आपका Mobile Hang कर रहा है और क्या आप इससे परेशान है तो इस आर्टिकल में हम जानेगे की अगर मोबाइल हैंग करे तो क्या करना चाहिए?

आज की दुनिया में आपके लिए फोन बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है| लेकिन जब आप अपने Mobile को चालू करते हैं और उसका performance slow हो जाता है या फिर काम ही नहीं करता तो आप इसका मतलब क्या समझते हैं ? आपका Mobile जैसे software issues, insufficient memory और overheating हो सकता है|

हम इस आर्टिकल में जानेगे की Agar Mobile Hang Kare To Kya Karna Chahie और मोबाइल हैंग क्यों करता है?

Agar Mobile Hang Kare To Kya Karna Chahie

दोस्तों, अगर Mobile Hanging Problem से बचने के कई उपाय हो सकते हैं | इनके कुछ tips नीचे दिए गए हैं | जो इस प्रकार हैं:

  • Cache और Data को Clear करना
  • Unnecessary Apps को Uninstall करना
  • Phone का Software Update करना
  • Background Apps को Close करना
  • Clean Master App का इस्तेमाल करना
  • Phone को Restart करना

मोबाइल हैंग करने के उपाय को इन टिप्सों को एक-एक करके विस्तार से समझते हैं |

 Tip 1: Cache और Data को Clear करें

आप Cache और data को clear करते रहें | इससे आपके फोन की performance improve होती है और इसके साथ ही space भी बचता है | इसके लिए सबसे पहले आप Settings में जाएं उसके बाद Storage में जाएं और Cached data में जाकर cache और data को clear कर दें |

Tip 2: Unnecessary Apps को Uninstall करें

आप ऐसी Apps को delete कर दें जो  आपके काम का ना हो | इससे आपके फोन में space free हो जाता है और आपका फोन कम हैंग करने लगता है | आप अपने फ़ोन  में  पहले  Settings में जाए, उसके बाद Apps में जाकर Uninstall  को  select  कर अपने Apps को delete कर सकते हैं |

Tip 3: Phone का Software Update करें

Phone का software update करते रहना चाहिए | इससे आपके mobile hang कम होती है | इसके लिए सबसे पहले आप Settings में जाकर Software update में जाकर फोन का software update सकते हैं |

Tip 4: Background Apps को Close करें

आप अपने फोन का Background Apps को बंद कर दें | जिसके कारण उसकी performance improve होती है और आपका फोन कम हैंग करने लगता है | सबसे पहले आप recent apps में जाकर उन एप्स को बंद कर सकते हैं | जिसको आप इस्तेमाल नहीं करते हैं |

Tip 5: Clean Master App का इस्तेमाल करें

Clean Master एक ऐसा ऐप है जो आपके फोन का junk files को डिलीट करता है | इससे आपकी फोन कम हैंग करने लगती है | आप इसे आसानी से Google Play Store से download करके अपने फोन को scan कर सकते हैं और junk files को डिलीट कर सकते हैं |

Tip 6: Phone को Restart करें

यदि आपका मोबाइल हैंग कर रहा है तो आप अपने फोन को restart कर दें | आपकी mobile hanging थोड़ा काम हो जाएगी | आप अपने फोन को Restart pressing and holding the power button से कर सकते हैं |

मोबाइल हैंग और गर्म क्यों होता है

Agar Mobile Hang Kare To Kya Karna Chahie

मोबाइल हैंग और गर्म होने के कई कारण हो सकते हैं | इनके कुछ छोटे tips निचे दिए गए हैं जो इस प्रकार है

  • Insufficient Memory
  • Background में ज्यादा Apps चलाना
  • Software Issues
  • Overheating

तो चलिए इन सभी छोटे टिप्सों को एक एक कर कर विस्तार में जानते हैं

Reason 1: Insufficient Memory

आपका Mobile hang करता है तो इसका सबसे बड़ा कारण आपका मोबाइल का storage का फुल हो जाना है | आपके फोन का storage full है तो इसका performance slow हो जाता है और Mobile hang करता है |

आपके फोन में unnecessary files हो तो उसे delete कर दें और space free कर सकते हैं या फिर external storage device को बढ़ा सकते हैं |

Reason 2: Background मे ज्यादा Apps चलाना

दोस्तों, मोबाइल हैंग करने का दूसरा सबसे बड़ा कारण हो सकता है Background में ज्यादा Apps चलाना | इसके वजह से भी आपका Mobile hang कर सकता है |

इसीलिए आपके योग्य जो ऐप्स ना हो उनका इस्तेमाल ना करें या फिर उसे delete कर दें जिससे आपका मोबाइल हैंग करना कम हो  सकता है |

Reason 3: Software Issues

मोबाइल हैंग करने का सबसे बड़ा तीसरा कारण Software Issue है | अगर आपका फोन का software outdated है या फिर वायरस  है तो इसका performance slow हो जाता है और आपका फोन हैंग करने लगता है |

आप अपने फोन का software latest version में update करा कर अपने फोन का mobile hanging कम कर सकते है |

Reason 4: Overheating

मोबाइल हैंग करने का चौथा कारण Overheating हो सकता है | जब आपका फोन जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाता है तो इसका मतलब है आपका फोन का performance slow हो जाता है और मोबाइल हैंग करने लगता है |

आप अपने  फोन को charge करते समय ठंडे स्थान पर रखें जिससे कम Overheating  हो सके | Overheating  कम हो जाने पर आपका फोन कम हैंग करने लगता है |

यह भी पढ़े :

Redeem Code Kya Hota Hai

FAQs

अगर मोबाइल हैंग करे तो क्या करना चाहिए?

अगर मोबाइल हैंग करे तो आप इन बातों को ध्यान में रखें | Cache और Data को Clear करें, Unnecessary Apps को Uninstall करें, Unnecessary Apps को Uninstall करें, Phone का Software Update करें, Background Apps को Close करें, Phone को Restart करें |

मोबाइल हैंग करने के क्या कारण होते हैं?

मोबाइल हैंग करने के कई कारण हो सकते हैं जिनमें से मुख्य कारण इन insufficient memory और Software Issues या Overheating हो सकता है |

मोबाइल हैंगिंग का मेन रीजन क्या होता है?

मोबाइल हैंगिंग का मेन रीजन insufficient memory और Software Issues होता है |

फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट करने से क्या फायदा होता है?

फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट करने से आपकी मोबाइल हैंगिंग कम होने लगती है और आपकी फोन की performance improve होती है |

Conclusion

दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि अभी तक आपने अच्छी तरह से जान गए होंगे कि Agar Mobile Hang Kare To Kya Karna Chahie.

मैंने आपको इसके लिए कुछ tips भी बताए हैं जिनको आप याद करके mobile hanging से बच सकते हैं | आप clean master का उपयोग करते रहिए यह बहुत जरूरी है |

यदि आपको अभी भी कोई Problem आती है तो नीचे दिए गए Comment Box में जरूर बताएं आपको जल्द ही Reply मिलेगा |

आपको Latest update में रहना चाहिए इसके लिए आप हमारे Telegram Channel से जुड़े हैं | आपको Notification के द्वारा latest update मिलती रहेगी |

आपका बहुत ही धन्यवाद !

Scroll to Top