PNB Statement Kaise Nikale: दोस्तों, क्या आप पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं और क्या आप पंजाब नेशनल बैंक की स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है |
यदि आपको नहीं पता कि पीएनबी स्टेटमेंट कैसे निकाले?
क्योंकि इस लेख में पीएनबी बैंक का अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के लिए बहुत सारे तरीके बताए गए हैं सभी तरीके बहुत ही आसान और आपके लिए रोमांचक होने वाले हैं | आप इसे बिना बैंक जाए निकाल सकते हैं |
आपको पीएनबी बैंक का स्टेटमेंट जरूर पता होना चाहिए कि आपके बैंक में से कितने पैसे निकाले गए हैं या आए हैं | इन सभी की डिटेल्स पीएनबी बैंक की स्टेटमेंट में आपको मिल जाती है |
तो चलिए शुरू करते हैं !
PNB Statement Kaise Nikale 2024

PNB Bank Statement एक ऐसा दस्तावेज है जो आपके बैंक में कितने पैसे आए हैं या कितने पैसे निकाले गए हैं तथा अन्य विवरण को दर्शाता है | इसमें आप अपने अकाउंट के सभी लेन-देन को आसानी से देख सकते हैं | यह सुविधा पीएनबी बैंक के द्वारा ग्राहकों को दी जाती है |
इसे प्राप्त करने के कई तरीके होते हैं उन तरीकों को जाने के लिए आपको आगे पढ़ना होगा |
आप PNB Bank Statement बहुत ही आसनी के साथ देख सकते हैं | इसे आप पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ऐप या पीएनबी शाखा में जाकर अपना PNB Bank Statement देख सकते हैं।
Method 1: मोबाइल से पीएनबी स्टेटमेंट निकले
यह तरीका पूरी तरह से ऑनलाइन है | सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर के द्वारा PNB mPassbook Download करके लॉगिन कर लेना है |
मोबाइल से PNB Statement Kaise Nikale इसे पूरा जानने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें |
- Step 1: सबसे पहले आप {laystore के द्वारा PNB mPassbook Download करके इंस्टॉल करें |
- Step 2: उसके बाद आप PNB mPassbook App में Login करें |
- Step 3: उसके बाद आप कुछ डिटेल्स भरे | जैसे खाता के प्रकार, खाता संख्या और आपका नाम |
- Step 4: उसके बाद आप Mini Statement पर क्लिक करें |
- Step 5: जैसे ही आप Mini Statement पर क्लिक करते हैं, आपके सामने आपके खाते के 10 पुरानी ट्रांजैक्शन का मिनी स्टेटमेंट मिल जाएगा |
- Step 6: आप चाहे तो PNB mPassbook के द्वारा अपने खाते की ट्रांजैक्शन की सभी जानकारी देख सकते हैं और इसके अलावा PNB mPassbook से आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं |
Method 2: नेट बैंकिंग से पीएनबी स्टेटमेंट निकले
नेट बैंकिंग से पंजाब नेशनल बैंक का स्टेटमेंट बहुत ही आसानी के साथ निकाला जा सकता है | अकाउंट स्टेटमेंट को ऑनलाइन निकालने के लिए इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल किया जाता है |
इसमें सबसे पहले आपको पीएमबी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और कुछ स्टेटस को फॉलो करना होगा | जो कि नीचे दिया गया है |
- Step 1: सबसे पहले आप पंजाब नेशनल बैंक की Official Website पर जाएं |
- Step 2: इसके बाद आप इंटरनेट बैंकिंग के Link पर क्लिक करें |
- Step 3: इसके बाद आप Retail Internet Banking पर क्लिक करें |
- Step 4: इसके बाद आप अपना User Id डालें | इसके बाद Continue पर क्लिक करें |
- Step 5: इसके बाद आपको Password डालकर Login कर लेना है |
- Step 6: अब आपके सामने Internet Banking का पेज खुल जाएगा | उसमें आप Account Statement के ऑप्शन पर क्लिक करें |
- Step 7: इसके बाद आप दिनांक चुने कि आप किस तारीख से किस तारीख तक Account Statement चाहते हैं |
- Step 8: इसके अलावा आप Transection Period में जाकर Time चुने |
- Step 9: इसके बाद आप Search पर क्लिक करें | जैसे ही आप सर्च पर क्लिक करते हैं, आपके सामने Account Statement खुल जाएगा |
- Step 10: आप चाहे तो Bank Statement को जिस format में Download करना चाहते हैं, उसे चुनकर OK बटन पर क्लिक करें | आप जिस format को चुने होंगे उस Format का Account Statement Download हो जाएगा |
इस तरीके से आप PNB बैंक का स्टेटमेंट आसानी से निकाल सकते हैं | इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी |
ऐसे ही एक और आसान तरीका जानने के लिए आगे पढ़े |
कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट कैसे खोलें
Method 3: Miss Call से पीएनबी बैंक स्टेटमेंट निकले
सबसे पहले आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 1800 180 2223 या 0120-2303090 नंबर पर कॉल करें | थोड़ी देर बाद पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर अकाउंट स्टेटमेंट भेज दिया जाएगा |
इस सुविधा से आप तुरंत अपना मिनी स्टेटमेंट पंजाब नेशनल बैंक की निकाल सकते हैं |
इससे भी आसान तरीका जानने के लिए आप आगे पढ़े |
Method 4: SMS के द्वारा पीएनबी बैंक स्टेटमेंट निकले

पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को S.M.S के द्वारा पीएनबी बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकालने की सुविधा देता है | सबसे पहले आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 5607040 नंबर पर “MINSTMT <space><A/c No.>”लिखकर भेजें | थोड़ी देर बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा अकाउंट स्टेटमेंट भेज दिया जाएगा |
आप चाहे तो PNB Statement निकाल सकते हैं, इसके लिए आपको आगे पढ़ना होगा |
Method 5: पंजाब नेशनल बैंक एटीएम से बैंक स्टेटमेंट निकाले
दोस्तों, सबसे पहले आपको पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम मशीन पर जाना होगा | इसके लिए आपके पास पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम कार्ड होनी चाहिए | उसके बाद कुछ नीचे दिए गए Steps को Followकरें |
Step 1: अपने नजदीकी पीएनबी एटीएम मशीन पर जाएं |
Step 2: उसके बाद एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड डालें |
Step 3: उसके बाद भाषा चुनें |
Step 4: मिनी स्टेटमेंट वाले बटन को दबाए |
Step 5: अब 4 अंकों वाला ATM Pin डालें |
Step 6 कुछ देर बाद एटीएम मशीन से प्रिंट होकर आपका अकाउंट स्टेटमेंट निकल आएगा |
आप चाहे तो पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच पर जाकर अकाउंट स्टेटमेंट निकाल सकते हैं | इसको विस्तार से जानने के लिए आगे पढ़े |
इंडियन बैंक में खाता कैसे खोलें
Method 6: ब्रांच पर जाकर पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट निकाले
हमारे नीचे दिए गए बातों को ध्यान में रखकर अकाउंट स्टेटमेंट निकाल सकते हैं |
- सबसे पहले आप पंजाब नेशनल बैंकके नजदीकी ब्रांच पर जाकर बैंककर्मचारी से कहे कि आपको खाता विवरण चाहिए |
- उसके बाद आपको अपना खाता संख्या बताना है और बैंक स्टेटमेंट किस तारीख से किस तारीख तक चाहिए, यह भी बता दें |
- कुछ समय पश्चात बैंक कर्मचारी आपको आपका अकाउंट स्टेटमेंट प्रिंट करवा कर दे देगा |
- ऐसा हो सकता है कि वह आपसे कुछ पैसे भी ले | इसलिए दोस्तों, आपको अत्यधिक जरूरी पड़ने पर बैंक जाकर अकाउंट स्टेटमेंट निकलवाए, अन्यथा ऊपर दिए गए Methods को अपना सकते हैं |
मैं अपना पीएनबी बैंक स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?
पीएनबी बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए, आपको अपने पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करना है | उसके बाद Account Statement पर जाएं, और दिनांक चुने कि आपको किस दिन से किस दिन बैंक का स्टेटमेंट चाहिए ।
उसके बाद आप आसानी से PDF Format में स्टेटमेंट Download कर सकते हैं।
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि यह लेख आपको बहुत पसंद आई होगी | दोस्तों, जितना हो सके आपसे उतना PNB Bank Branch पर ना जाकर, ऊपर दी गई किसी भी विधि में से आप अपना Account Statement निकलवाने की कोशिश करें |
क्योंकि यदि आप बैंक ब्राउज पड़ जाते हैं Account Statement निकलवाने के लिए तो हो सकता है कि बैंक कर्मचारी आपसे कुछ पैसे भी ले |
लेकिन आप तो अब अच्छी तरह से जा चुके हैं कि इसे प्राप्त करने के कई तरीके हैं |
तो दोस्तों यदि आपको ऐसे ही और लेख चाहिए तो Comment Box में बताना ना भूले | इस वेबसाइट पर Banking से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध है |
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद |
एसबीआई बैंक का CIF Number कैसे पता करें
FAQs
क्या पीएनबी बैंक में ऑनलाइन स्टेटमेंट निकाल सकते हैं?
हां, पीएनबी में इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग ऐप के माध्यम से पीएनबी बैंक का स्टेटमेंट ऑनलाइन निकल सकते हैं।
मोबाइल ऐप से स्टेटमेंट निकालने के लिए क्या आवश्यकताएं हैं?
मोबाइल ऐप से स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको पीएनबी मोबाइल बैंकिंग ऐप इंस्टॉल करना होगा और उसमें अकाउंट लॉगइन करना होगा।
इंटरनेट बैंकिंग से स्टेटमेंट निकालने के लिए क्या करना होगा?
इंटरनेट बैंकिंग से स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको पीएनबी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और इंटरनेट बैंकिंग पर अपना अकाउंट लॉगइन करना होता है।
मंथली स्टेटमेंट निकलने के लिए क्या करना होगा?
मंथली स्टेटमेंट निकलने के लिए आपको अपने खाते में जाना होगा और वहां से “डाउनलोड स्टेटमेंट” विकल्प चुनना होगा। महीना और साल सेलेक्ट करके स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या मैं पीएनबी की शाखा से भी अकाउंट स्टेटमेंट निकाल सकता हूं?
हां, आप पीएनबी की ब्रांच से भी अपने अकाउंट स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।
क्या स्टेटमेंट के लिए पैसे लगेगा?
नहीं, पीएनबी के ग्राहकों को अपने स्टेटमेंट निकलने के लिए कोई पैसे नहीं देना होगा।
क्या मैं एक स्टेटमेंट के लिए मल्टीपल अकाउंट्स के स्टेटमेंट निकाल सकता हूं?
नहीं, आप एक स्टेटमेंट के साथ मल्टीपल अकाउंट्स के स्टेटमेंट नहीं निकाल सकते। आप हर खाते के लिए अलग-अलग स्टेटमेंट नहीं निकाल सकते हैं।
क्या मैं स्टेटमेंट के फिजिकल कॉपी भी ले सकता हूं?
हां, आप स्टेटमेंट के फिजिकल कॉपी भी ले सकते हैं। ब्रांच विजिट करके या फिजिकल रिक्वेस्ट करके स्टेटमेंट के फिजिकल कॉपी ले सकते हैं।
स्टेटमेंट डाउनलोड करने में कोई समस्या आ रही है, क्या करें?
आप कस्टमर केयर की सहायता से संपर्क कर सकते हैं और अपनी समस्या बता सकते हैं। पीएनबी के ग्राहकों को फोन सपोर्ट, ईमेल सपोर्ट और लाइव चैट सपोर्ट भी मिल जाएगा।